तेजस्वी यादव ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान भावुक हुए तेजस्वी ने कहा कि पापा का गिरता स्वास्थ्य न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे बिहार के लिए चिंता की बात है.
हालांकि तेजस्वी व लालू की मुलाकत मात्र कुछ क्षणों के लिए ही हो सकी. तेजस्वी ने अपने पिता के साथ ज्यादा समय क्यों नहीं बिताया, इसकी वजह उन्होंने नहीं बतायी. बस इतना कहा कि हमारी मुलाकत कुछ क्षणों के लिए हुई.
गौरतलब है कि एम्स में जब से लालू प्रसाद भर्ती हुए हैं, उसके बाद यह उनकी पहली मुलाकात है. लालू पिछले महीने की 29 तारीख को एम्स में भर्ती हुए थे. इससे पहले वह रांची में इलाज करवा रहे थे.
एम्स में अपने पिता से मिलने के बाद तेजस्वी ने इस बात के लिए संतोष जताया है कि उनके पिता एक बेहतर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनायें शेयर करते हुए लिखाृ कुछ क्षणों के लिए AIIMS, दिल्ली में अपने पिता जी से मिला। उनका गिरता स्वास्थ्य ना सिर्फ मेरे परिवार बल्कि पूरे बिहार की जनता के लिए अतिशय चिंता का विषय है। उन्हें लगातार सघन चिकित्सकीय अवलोकन में रहने की ज़रूरत है।
हमें सांत्वना है कि वो एक बेहतर हॉस्पिटल में ईलाज करा रहे है। हम आशा और प्रार्थना करते है कि वो पहले कि तरह स्वस्थ हों.
ध्यान रहे कि चारा घोटाला मामले में सजा सुनाये जाने के बाद लालू प्रसाद रांची की जेल में थे. जहां उनकी तबियत खराब हो गयी तब उन्हें जेल प्रशासन ने एम्स में इलाज की अनुमति दी थी.