बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंडन ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। हर साल जीवनयापन के लिए पांच करोड़ लोग बिहार के पलायन करते हैं। खुद सरकारी आंकड़ा बताता है कि हर साल तीन करोड़ लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश के लिए कोई प्रयास नहीं किया। रोजगार के अवसर विकसित करने में एनडीए सरकार पूरी तरप विफल रही है। पिछले 20 वर्षों में एक भी नया उद्योग खड़ा नहीं किया। जो पहले से उद्योग-धंधे थे, वे भी चौपट हो गए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने 17 महीने के अपने कार्यकाल में निवेशकों को आमंत्रित किया। उद्योग विभाग राजद के अधीन था। राजद के प्रयास से 50 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया गया।
उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले दस वर्षों से डबल इंजन की सरकार है। कहने को डबल इंजन है, लेकिन दोनों इंजन खराब है, जिसका नतीजा है कि बिहार के लोग आज रोजगार के लिए दूर-दराज के प्रदेशों में जाने को मजबूर हैं। बिहार से एनडीए के सांसद जीतते रहे हैं, लेकिन वे बिहार का उसका हक दिलाने में विफल रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगले साल बिहार में उनकी सरकार बनेगी, तब राज्य के श्रमवीरों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।