विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुसलमान चिंता न करें, अगले साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में भरपूर टिकट देंगे। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा और आरएसएस को टिकने की जमीन दी, लेकिन अब उनका खेल खत्म हो गया है। वे पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने देश में नफरत का माहौल बना दिया है। कभी सीएए, एनआरसी तो कभी वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन के नाम पर मुसलमानों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। हमने सभी सांसदों को कह दिया है कि वक्फ एक्ट में संशोधन का पुरजोर विरोध करें। संसद से इसे किसी भी सूरत में पास नहीं होने दें। इस मुद्दे पर हम संसद से सड़क तक लड़गें।

भाजपा और संघ दिन-रात नफरत की राजनीति फैसाने में लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ नहीं लड़ सकते। उन्होंने भाजपा के सामने समर्पण कर दिया है। उन्होंने ही बिहार में भाजपा को जमीन दी। जबतक लालू प्रसाद सत्ता में थे, भाजपा को कोई फूछने वाला नहीं था। लालू जी के सत्ता में रहते कभी दंगा नहीं हुआ, लेकिन नीतीश कुमार ने भाजपा से दोस्ती करके उसे बढ़ने का अवसर दिया। इन्होने कहा कि 2025 में राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगीं। किसी भी स्थिती और परिस्थिती में भाजपा और उनके सहयोग करने वाले को आगे नहीं आने दिया जाएगा। बिहार में हम नौकरी और रोजगार के साथ-साथ पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई वाली सरकार आप सभी के सहयोग से बनायेंगें।

कॉलेज में हिजाब बैन के आदेश पर SC ने लगाई रोक

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट की चिंता मत करिए। यह चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए। आपको भरपूर टिकट दिया जाएगा। याद रहे प्रशांत किशोर इसी साल अक्टूबर में पार्टी का गठन करेंगे और वे अभी से कह रहे हैं कि मुसलमानों को धिक टिकट देंगे। राजद कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी के साथ ही राज्य भर के मुस्लिम नेता जुटे थे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्ष्यक्ष डाॅ0 अनवर आलम की अध्यक्षता बैठक में हुई जबकि संचालन प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने की।

जदयू ने हाईकोर्ट बेंच की मांग की, केंद्र ने ठुकराया

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427