नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देर शाम दरभंगा में अनेक मुस्लिम तंज़िमों, दानिशवरों, उलेमाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं व लीडरान से वक़्फ़, सियासी-बेदारी व मुस्लिम मसाइल पर गहन विचार विमर्श किया तथा अनेक सुझाव प्राप्त किए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस्लाम और मुसलमानों के ख़िलाफ ख़ौफ़ की बुनियाद पर क़ायम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA की हुक़ूमत अच्छे से जान ले कि इस मुल्क में लालू प्रसाद और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जैसे समाजवादी, मानवतावादी, सेकुलर और डेमोक्रेटिक इंसाफ़ पसंद बहुसंख्यक हिन्दुओं की ऐसी बड़ी जमात जिंदा है जो मुसलमानों एवं हर धर्म व जाति के अल्पसंख्यकों के सियासी, समाजी और मानवीय अधिकारों की रक्षा तथा नुमाइंदगी की कोई भी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
तेजस्वी में कहा कि अमन चैन, स्थिरता और शांति के दुश्मन एनएडीए के लोग अच्छे से समझ लें कि हम समाज में जुल्म, नफ़रत और दहशत को हरगिज़ नहीं बढ़ने देंगे तथा इसके लिए चाहे जो क़ुर्बानी देनी पड़े, हम देंगे लेकिन RSS/BJP और NDA के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
————-
15 सितम्बर को राजद का राजभवन मार्च, 18 से सदस्यता
इस मौक़े पर पूर्व मंत्री जनाब अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ़ फ़ातमी, राज्यसभा सांसद डॉ फ़ैयाज़ अहमद, सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी गणेश भारती, पूर्व विधायक डॉ फ़राज़ फ़ातमी, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
जदयू ने 243 सीटों के प्रभारी बनाए, प्रकोष्ठ अध्यक्ष भी मनोनीत