तेजस्वी का नौकरी संवाद, 21 मिनट में एक लाख लोगों ने लाइव देखातेजस्वी का नौकरी संवाद, 21 मिनट में एक लाख लोगों ने लाइव देखा

तेजस्वी का नौकरी संवाद, 21 मिनट में एक लाख लोगों ने लाइव देखा

तेजस्वी का नौकरी संवाद, 21 मिनट में एक लाख लोगों ने लाइव देखा

तेजस्वी यादव ने आज शआम 7 बजे फेसबुक पर नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. 21 मिनट के कार्यक्रम को लाइव एक लाख लोगों ने देखा. यह संख्या इस चुनावी मौसम में नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के लाइव कार्यक्रम से कई गुना ज्यादा है.

फेसबुक पर लाइव विडियो के प्रसारण के अगले 48 घंटे तक यह संख्या दस लाख को पार कर सकती है.

नौकरी संवाद के आयोजन के पहले राजद आईटी सेल ने भरपूर तैयारी की थी. खुद तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम को देखने के लिे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी.

इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि हम सरकार बनते ही दस लाख नौकरिया देंगे. उन्होंने कहा कि हम समय सीमा के अंदर इन नौकरियों को देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में साढ़े चार लाख नौकरियों के पद खाली पड़े हैं. इसके अलावा साढ़े चार लाख नौकरियां राष्ट्रीय मानकों के तहत भरी जायेंगी. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने कहा था कि नौकरियां संभव नहीं हैं. वह थक चुके हैं. मानसिक रूप से भी और शारीरिक रूप से भी. उन्होंने कहा कि राज्य में पैसे की कमी नहीं है. नीतीश कुमार बजट का खर्च नहीं कर पाते थे. तेजस्वी ने कहा कि नियोजन जैसा शब्द नहीं रहेगा. शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जायेगा.

तेजस्वी ने समझाया कि नौकरियां देने से लोग बिहार में रहेंगे और बिहार में ही खर्च करेंगे. ऐसे में पैसे बिहार में रहेंगे और बिहार में ही उसका उपयोग होगा तो सरकार को काफी टैक्स मिलेगा.

तेजस्वी का यह नौकरी संवाद ऐसे समय में किया गया है जब कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी सभा करने वाले हैं.

इस कार्यक्रम का संचालन मनोज झा ने की और कहा कि जल्द ही नौकरी संवाद जैसा अगला कार्यक्रम आयोजित होगा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464