बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उनकी सरकार पर किया नया हमला हिट कर गया। जदयू के बड़े नेता और मंत्री डिफेंसिव दिख रहे हैं।

दरएसल तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को खटारा सरकार कहा। 15 साल में गाड़ी बेकार हो जाती है। बहुत धुआं देने लगती है। इंजन में खराबी आ जाती है। बिहार में 20 साल से नीतीश सरकार है। इसके भी इंजन में खराबी आ गई है। बिहार को अब नई गाड़ी चाहिए। तेजस्वी का यह नया हमला नीतीश और एनडीए पर फिट बैठता है। इसके बाद जदयू के कई बड़े नेता जवाब देने सामने आए पर वे डिफेंसिव दिख रहे हैं।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी के हमले का जवाब देने की कोशिश की, पर यह नहीं बता पाए कि बिहार की जनता 20 साल पुराने इंजन वाली गाड़ी की सवारी क्यों करे। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया तथा नीतीश कुमार को खुद ही सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का खिताब दे दिया।

जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को खटारा कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में राजद के संभावित सफाए से परेशान होकर वह ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। दरअसल आजादी के बाद पिछले बीस वर्षों का नीतीश कुमार का कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ है जिसने राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

राजीव रंजन ने तेजस्वी के उस सवाल का जवाब भी नहीं दिया कि नीतीश सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं, तो क्यों रोटी के लिए युवा पलायन कर रहे हैं। क्यों बिहार में इतनी गरीबी है। क्यों कोई कल-कारखाना नहीं खुला।

चुनावी साल में IPS Sheodeep Lande ने भी शुरू की राजनीतिक पारी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464