बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वे पूरी तरह थक गए हैं। उनकी थकी हुई कार्यशैली के कारण जदयू तथा भाजपा के नेता मलाई खा रहे हैं, जबकि बिहार की जनता महंगाई और अपराध से परेशान है, नौजवान बेरोजगारी से निराश हैं। पूरा बिहार बेहाल है। वे शनिवार को मीडिया से मुखातिब से थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई के मामले में देश भर में बिहार सबसे टॉप पर है। देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। बिहार में देश में सबसे ज्यादा अपराध बिहार में हो रहा है। महंगाई, अपराध तथा बेरोजगारी में टॉप पर है, जबकि नीति आयोग के सत्तत विकास सूचकांक में सबसे नीचे है बिहार। ग़रीबी उन्मूलन में सबसे नीचे है बिहार। शून्य भुखमरी में सबसे नीचे है बिहार।

———–

All India Muslim Personal Law Board सहित 4 संगठनों ने वक्फ संशोधन का किया विरोध

————-

उन्होंने पूछा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और लैंगिक समानता में सबसे पीछे बिहार, आखिर इसके जिम्मेदार कौन है? वर्षों से अधिक बिहार में – की सरकार है। वर्षों से केंद्र में इनकी डबल इंजन सरकार है। हमारे बीच के महीनों के सेवाकाल में ही नौकरी-रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में रिकॉर्डतोड़ नियुक्तियां एवं अप्रत्याशित विकास कार्य हुए। लगभग दो दशक बाद भी आख़िर और कब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बीजेपी दूसरों के ऊपर दोष मढ अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे? आखिर देश में सबसे अधिक बिहार में व्याप्त इस रिकॉर्डतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, अपराध के जिम्मेदार कौन है? आख़िर कब तक नीतीश कुमार अपनी सत्तालोलुप्ता, स्वार्थपूर्ति व अनैतिक असैद्धांतिक पलटा-पलटी का शिकार बिहार को बनाते रहेंगे?

मप्र में मुस्लिम का घर ढाए जाने पर प्रियंका ने कही बड़ी बात

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464