तेजस्वी पर CBI के सवालों की बौछार, कहां हैं गोदी मीडिया के सूत्र

तेजस्वी CBI दफ्तर पहुंचे, पूछताछ के बाद निकल भी गए, लेकिन आश्चर्य इस बार गोदी मीडिया तेजस्वी फंस गए जैसी कोई हेडलाइन नहीं चला पा रहा। कहां गए ‘सूत्र’।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को सीबीआई दफ्तर पहुंचे। काफी देर तक वहां रहे। उनसे सीबीआई ने अनेक सवाल पूछे, लेकिन आश्चर्य इस बार गोदी मीडिया के सारे सूत्र कहां गायब हो गए हैं। पहले जब भी लालू परिवार से सीबीआई पूछताछ करती थी, गोदी मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबर चलने लगती थी। विपक्ष के किसी नेता से पूछताछ हो तो गोदी मीडिया सूत्रों के हवाले से ब्रेकिंग न्यूज चलाने लगता था कि ये हुआ, वो हुआ। विपक्ष के नेता फंस गए। अब आगे क्या होगा। बचना मुश्किल। राजनीतिक भविष्य खतरे आदि-आदि। लेकिन इस बार तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर पहुंचे और पूछताछ के बाद वहां से लौट भी गए, लेकिन लगता है सारे सूत्र खाली हाथ हैं या सारे सूत्र खुद ही किसी दूसरे संकट में फंस गए हैं।

इस बीच राजद, जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने तेजस्वी यादव के परिजनों को परेशान करने, भजपा की तानाशाही, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा-झुकना बहुत आसान है, लड़ना बहुत ही मुश्किल और हमने मुश्किल रास्ता चुन कर लड़ने का फैसला किया है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा- तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विरूद्ध सीबीआई की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है, 2008 के बाद सीबीआई ने दो बार ज़मीन के बदले नौकरी मामले की जांच की…..कुछ नहीं मिला तो जांच बंद कर दी गयी। फिर 2014 में बीजेपी की सरकार बनी और 2022 तक अर्थात 8 वर्ष तक भी कुछ नहीं मिला लेकिन जैसे ही 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार जी महागठबंधन में शामिल हुए, दिव्य ज्ञान से सीबीआई को प्रमाण मिलने लग गया और बदले की भावना से बौखलाहट में दवाब बनाने के लिए कार्रवाई होने लगी…! भाई, अघोषित आपातकाल है, सभी संवैधानिक संस्थाएं नियंत्रण में है….कुछ भी किया जा सकता है। लेकिन देश देख रहा है – 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा।

चैलेंज : क्या आप बता सकते हैं फोटो में कौन लोग हैं, क्या कर रहे हैं

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464