जन्मदिन पर मिली ढेरों बधाइयों के जवाब में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जीवन भर बिहार के लिए लड़ते रहेंगे। बधाइयों के लिए सबका आभार जताते हुए कहा कि आपके स्नेह का मान रखूंगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये जीवन जो मुझे मिला है, उसका पल-पल बिहार की भलाई के लिए समर्पित करूंगा। कहा कि पिताजी ने बचपन से हमेशा एक सीख दी है कि जीवन सार्थक हो, न्याय के पथ पर चलने वाला हो, जनहित की सोच हो, सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहो, सिद्धांतों की लीक हो और साहस से भरा हो।
तेजस्वी ने कहा कि पिता ने सीख दी है कि झूठ से लड़ते रहे, अन्याय से लड़ते रहो। सच्चाई के पथ पर आगे बढ़ो। पिता की इन सीखों को मैंने गांठ बैंध लिया है। कहा कि हमेशा आपने मेरा हौसला बढ़ाया, नई ऊर्जा दी, जिसके लिए हमेशा क्रजदार रहूंगा।
तेजस्वी ने संकल्प लिया कि पूरा जीवन बिहार के लिए समरप्ति करेंगे। बिहार से गरीबी, पलायन दूर करेंगे। खुशहाली के लिए काम करेंगे। नया खुशहाल और स्वावलंबी बिहार बनाएंगे। अंत में कहा कि सबको रोजगार मिले, सर्वधर्म समभाव हो। बिहार अपराधमुक्त बने।
कौन हैं देश के नए CJI जस्टिस संजीव खन्ना