तेजस्वी यादवतेजस्वी का सरकार पर हमला, कहा आरक्षण घोटाला किया नीतीश ने

 

तेजस्वी ने कहा भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश को जनता ने सिखाया सबक

 

बिहार उपचुनाव में राजद की जीत और जेडीयू की हार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने करारा सबक सिखाया है.

tejaswi
तेजस्वी यादव ने कहा भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार को जनता ने नकारा

 

 

 

जमीनी मुद्दों को मिली तवज्जो : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने  कहा कि धमाकेदार जीत के लिए मतदाता मालिकों का धन्यवाद. मैंने कार्यकर्ताओं संग चुनावों में जनसरोकार के मुद्दों की वापसी के लिए लोगों से अपील की थी. मुझे खुशी है कि बिहार ने ज़मीनी मुद्दों को तवज़्ज़ो देते हुए निर्णय दिया. राजनीति आसमानी मसलों से धरती के मुद्दों पर आ रही है. आइए हम सब इसका स्वागत करें.

 

 

उपचुनाव में बिहार की न्यायप्रिय जनता ने 15 वर्ष के घोर अवसरवाद, भ्रष्टाचार, कुशासन और अराजकता के परिचायक NDA ठगबंधन को करारा सबक़ सिखाया है. नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार जैसों के BJP/IT/CBI/ED के ठगबंधन को हराने के लिए हम जनसरोकार के मुद्दों के साथ और अधिक संघर्ष करेंगे.

 

तेजस्वी ने क्यों कहा इतना मत गिरिये नीतीशजी

उपचुनाव ने साबित कर दिया है बिहार को 2020 में रूढ़िवादी नहीं बल्कि नए ज़माने की आकांक्षाओं और सपनों के साथ क़दमताल कर प्रगतिशील, विकासशील एवं नया बिहार बनाने वाला नया नेतृत्व चाहिए. 2020 में जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहार के युवाओं, किसानों और ग़रीबों की हितकारी सरकार बनेगी.

 

राजद सबसे आगे

 

लोकसभा के एक और विधानसभा के पांच सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. जिसमे राजद ने दो सीटों पर जित हासिल की है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुला है.

 

तेजस्वी का सरकार पर हमला कहा कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई बंद करो

 

किशनगंज में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है. जदयू को विधानसभा के तीन सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. राजद को दो सीट पर जीत मिली है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा के प्रिंस राज को जीत मिली है.

 

सीट जीते हारे
समस्तीपुर (लोकसभा सीट) प्रिंस राज (लोजपा) डॉ. अशोक कुमार (कांग्रेस)
किशनगंज कमरुल होदा (एआईएमआईएम) स्वीटी सिंह (बीजेपी)
बेलहर रामदेव यादव (राजद) लालधारी यादव (जदयू)
सिमरी बख्तियारपुर जफर आलम (राजद) अरुण कुमार (जदयू)
दरौंदा कर्णजीत सिंह (निर्दलीय) अजय कुमार सिंह (जदयू)
नाथनगर लक्ष्मीकांत मंडल (जदयू) राबिया खातून (राजद)

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464