तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर बड़ा हमला बोला है और उन्हें झूठों का सहगना के साथ पूर्वी भारत में झूठ के सबसे बड़ा ठीकेदार भी बताया है.
तेजस्वी ने ट्विट किया है कि सुशील मोदी झूठ और भ्रम फैलाने वाले गिरोह के सबसे बड़े सरगना है। ये पूर्वी भारत के झूठ के सबसे बड़े ठेकेदार है।
तेजस्वी ने सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि जिन कागजों को सबूत बता-बता वह किलकारी मार-मार और कूद-कूदकर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करते थे अब उन सबूतों को अपनी CBI/ED को क्यों नहीं देते? ताकि ये तोता एजेन्सी मुझ गुनाहगार पर 5 महीने बाद भी सबूत नहीं होने के बावजूद जल्दी से चार्जशीट कर सकें।
तेजस्वी ने एक अन्य ट्विट में लिखा कि चोर दरवाज़े से उपमुख्यमंत्री बने @SushilModi प्रमाण के साथ जिसे 700 करोड़ की सम्पति बता सनसनी फैला रहे थे उसे इनकी “जेबी सरकारी एजेन्सी” ने मात्र 45 करोड़ का बताया।क़ानूनन कुछ गलत नहीं! अब ये अफ़वाह मियाँ अपने सफ़ेद झूठ पर काले कपड़े से मुँह छुपाए क्यों घुम रहे है?
गौरतलब है कि कल ही ईडी ने तेजस्वी और तेज प्रताप से जुड़े लारा प्रोजेक्ट की तीन एक जमीन को जब्त किया था. तेजस्वी ने इस जब्ती के बाद चुनौती दी थी कि केंद्र सरकार की इस एजेंसी को जल्द ही हमारे खिलाफ चार्जशीद दाखिल करने का साहस दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह ईडी को मुंहतोड़ जवाब कोर्ट में देंगे.