इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम
नये साल के पहले दिन जब पूरा देश जश्न मना रहा है, तेजस्वी यादव ने एक सियासी धमाका कर दिया है.
उन्होंने बिहार के अवाम को लिखे खुले पत्र में जो ऐलान किया है वह सियासत की कुछ ऐसी इबारत की ओर इशारा करता है कि अब जल्द ही कुछ न कुछ होने वाला है.
आज यूट्यूब के Haq Ki Baat चैनल पर हमारा विडियो इस पत्र के बिटविन दी लाइन लिखे अर्थों के धागों को खोलने की कोशिश है.
आत्मविश्वास से लबरेज तेजस्वी ने एक तरह से ऐलान कर डाला है कि उन्हें नीतीश कुमार खुद कुर्सी सौंपंगे. पत्र यह नहीं बताता कि निजाम का यह परिवर्तन बहुत जल्द होगा या चुनाव के बाद, लेकिन निजाम बदलेगा, यह तय है.
मैंने विगत 12 वर्षों में, जबसे उन्होंने सक्रिय राजनीति शुरू की है, ऐत्माद से इस कदर लबरेज कभी नहीं देखा. तो क्या यह समझा जाये कि नीतीश हारे-थके और भाजपा से अपमानित होने के कारण सत्ता तेजस्वी को सौंपेंगे ?
———
बस थोड़े दिन की है थकी-हारी नीतीश सरकार, नववर्ष पर बिहारवासियों को तेजस्वी का पत्र
इस पत्र की समाप्ति पर तेजस्वी ने सीधे भाजपा के नफरती व जहरीले एजेंडे को चैलेंज करते हुए गंधी के लोकप्रिय भजन की वही पंक्तियां लिख मारी हैं जिन्हें भाजपाइयों ने गायिका देवी के गाने पर उनसे माफी मंगवाई थी.
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवान
पत्र में तेजस्वी ऐलान करते हैं कि स्मार्ट मीटर को घर घर से उखाड़ कर वह इसी नये साल में फेंक देंगे. ऐसा तेजस्वी तब कह रहें हैं जब हाल ही में बिहार सरकार ने अडाणी को 21 अरब रुपये का ठेका स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दिया है. मतलब साफ है तेजस्वी ने मोदी के दुलरुआ अडाणी को भी ललकार दिया है.
आइए मुकम्मल विडियो देखिए. विडियो लिंक पहले कमेंट में मौजूद है.