बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि वे जो कहते हैं, उसे कर के दिखाते हैं। इसके बाद एक बड़ी घोषणा कर दी। घोषणा 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की। कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ा कर 15 सौ रुपए किया जाएगा।

सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी यादव ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ा कर 1500 सौ रुपए किया जाएगा। इसका लाभ न सिर्फ 60 वर्ष से उपर के बुजुर्गों को मिलेगा, बल्कि सभी वर्ग की विधवा महलाओं को तथा सभी दिव्यागों को इस योजना का लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर हिस्से को आज सिर्फ 400 रुपए मिलता है, जिससे कोई काम नहीं होता। यह राशि नाकाफी है और इसीलिए इस राशि को बढ़ाया जाएगा।

याद रहे तेजस्वी यादव ने पहले हर घर 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर चुके हैं। राज्य के आम लोग सबसे महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं। डबल इंजन की सरकार लोगों को राहत देने में विफल है, इसलिए बिजली फ्री की जाएगी।

तेजस्वी यादव की ये घोषणाएं राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कर की गई हैं। अभी तक भाजपा-जदयू सरकार ने बिजली के मुद्दे पर लोगों को राहत देने की कोई पहल नहीं की है।

ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, कई दलों में हड़कंप

राजद के सूत्रों ने कहा कि तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर इंडिया गठबंधन के अन्य दल भी सहमत हैं। जल्द ही कुछ और भी बड़ी घोषणाएं की जाएंगी, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

हैंडलूम भलन, पटना को बचाने के लिए शुरू हुई मुहिम, 9 को धरना प्रदर्शन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427