एक महिला संग तेजस्वी यादव की 7 वर्ष पुरानी तस्वीर मीडिया को पेश करने वाले जदयू प्रवक्ता संजय सिंह  को तेजस्वी सेना ने तस्वीरों से जवाब दिया है. इसमें  एक युवक कुछ लड़कियों के साथ सेल्फी ले रहा है.

इस तस्वीर के बारे में दावा किया गया है कि यह संजय सिंह के बेटे की है. ट्विटर पर मणि यादव के नाम से जारी तीन तस्वीरों में से एक में एक युवक को दो लड़कियां किस कर रही हैं. जब कि एक अन्य तस्वीर में वही युवक स्वीमिंग पुल में नग्नावस्था में है, जबकि महिला ने ब्रा पहन रखा है.

मणि यादव ने लिखा है कि ये है जदयू प्रवक्क्ता संजय सिंह का बेटा , संजय जी दूसरों के बारे मे उल्टा सीधा – झूठ झूठ बोलने से पहले अपने घर में भी देख लिया कीजिये .

एक अन्य ट्विट में मणि ने लिखा है कि  लड़की के साथ सेल्फी पर तेजस्वी यादव के चरित्र का हनन करने वाले प्रवक्ता बतायें ये सेल्फी के साथ आपका बेटा kiss कर रहा है? अब जबाब दे.

इस तस्वीर की प्रमाणिकता का प्रमाण नौकरशाही डॉट कॉम के पास नहीं है. इस संबंध में हमने संजय सिंह से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से व्यस्त होने की बात बताई गयी. उनकी प्रतिक्रिया मिलते ही हम इस तस्वीर पर उनका पक्ष भी रखेंगे.

गौरतलब है कि फोटो विवाद का सिलसिला तब शुरू हुआ था जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ जदयू के स्थानीय नेता की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी. वह नेता अवैध शराब बिक्री मामले में जेल जा चुका है. तेजस्वी ने पूछा था कि शराब पर पाबंदी लगाने का ढ़ोंग करने वाले तेजस्वी यादव को स्पष्टिकरण देना चाहिए.

इस बढ़ते विवाद के बाद जदयू के तीन प्रवक्ता, जिसका नेतृत्व संजय सिंह ने की थी, ने तेजस्वी यादव के संग एक महिला की तस्वीर जारी की थी. और आरोप लगाया था कि तेजस्वी शराब पीते हैं. याद रहे कि यह तस्वी पांच वर्ष पहले भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो चुकी है. तेजस्वी ने इस तस्वीर के बारे में कहा है कि क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर जब वह आईपीएल खेलते थे तब किसी महिला प्रशंसक ने साथ आ कर यह तस्वीर खिचवाई थी.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427