फार्म में तेजस्वी,19 लाख को नौकरी नही तो खेत- खलिहान तक आंदोलन
चुनाव के बाद विधान सभा का पहला सत्र शुरू होते ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को सीधी चेतावनी दी है. तेजस्वी ने कहा कि 19 लाख नौकरी देने का वादा एक महीना में पूरा न किया तो खेत से खलिहान तो होगा आंदोलन.
BJP विधायक व News18 को नहीं पता अपने देश का नाम, शर्म कीजिए
तेजस्वी ने साफ लफ्जों में कहा कि भाजपा नीत नीतीश सरकार ने वादानुसार अगर एक महीने के अंदर 19 लाख नौकरी नहीं दी तो खेत-खलिहानों से लेकर सड़कों पर विशाल जन आन्दोलन होगा।
तेजस्वी ने कहा कि 1 करोड़ 56 लाख मतदाताओं ने कमाई,दवाई, पढ़ाई,सिंचाई जैसे हमारे मुद्दों पर भरोसा किया है।हम उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे।कड़ा संघर्ष जारी रहेगा.
तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नीतीश कुमार की सरकार के शिक्षा मंत्री को शपथ लेने के तीसरे दिन ही भ्ष्टाचार के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा था. जबकि नये शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी के ऊपर भी बैंक से कथित तौर लेनदेन में घोटाले का आऱोप है.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार के गठन के बाद लगातार हमलवार हैं और वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि चुनाव में भारी धांदली की गयी है.
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनावी वादे में साफ कहा था कि उसकी सरकार बनी तो 19 लाख लोगों को नौकरी औऱ रोजगार दिया जायेगा. जबकि राजद ने वादा किया था कि वह दस लाख लोगों को स्थाई सरकारी नौकरी देगा.
अब चूंकि एनडीए की सरकार बन गयी है तो तेजस्वी यादव मजबूती से नौकरियों की मांग करके युवाओं और बेरोजगारों के विश्वास को जीतने का फिर से प्रयास शुरू कर चुके हैं.