आगामी पतझड़ में होगा कुशासन का अंत,चुनाव की तैयारी कीजिए
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 2021 के पतझड़ आते-आते नीतीश के कुशासन का अंत होगा. उन्होंने पार्टी वर्करों से चुनाव की तैयारी करने को कहा है.
तेजस्वी यादव ने आज बिहार विधान सभा चुनाव में लड़े प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की.
तेजस्वी ने स्पष्ट संकेत दिया कि वह पार्टी के वैसे गद्दार तत्वों को कभी नहीं बख्शेंगे जिन्होंने हमारे प्रत्याशियों को हराने के लिए भीतरघात किया. तेजस्वी ने कहा कि राजद अध्यक्ष आदरणीय लालूजी ने उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए हर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है.
तेजस्वी ने तमाम प्रत्याशियों से कहा कि वे हार के कारणों पर खुल कर अपनी बात रखें. हालांकि मुझे पता है कि किन परिस्थितियों में कुछ सीटों पर हमें हार मिली लेकिन यह बेहतर होगा कि प्रत्याशी खुद अपनी बात रखें.
साली का Rapist जादूगर जीजा ने 13 महीने में किया सरेंडर
तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे नीतीश की कुशासनी सरकार की कमियों को उजागर करें. बिहार की जनता ने उसे मैनडेट नहीं दिया है. जनता ने हमें जिम्मेदारी दी है कि हम इस कुशासनी सरकार से राज्य को मुक्ति दिलायें.
तेजस्वी ने सभी विधान सभा प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हम चुनाव लड़े ही नहीं हम चुनाव जीते भी. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के तमाम अधिकारियों के साथ मीडिया का एक बड़ा वर्ग हमें हराने में जुटे थे. इसके बावजूद हम लोगों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
तेजस्वी ने इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का संकेत भी दिया.