नीतीश ने तोड़ा विश्वास, अब 32 जनविश्वास सभायें करेंगे तेज्सवीनीतीश ने तोड़ा विश्वास, अब 32 जनविश्वास सभायें करेंगे तेज्सवी

नीतीश ने तोड़ा विश्वास, अब 32 जनविश्वास सभायें करेंगे तेज्सवी

सरकार पर अचानक ब्रेक लगा कर नीतीश कुमार द्वारा पाला बदलने के बाद तेजस्वी ने बड़ा ऐलान किया वह 32 जिलों में 32 जनविश्वास ( Janvishwas Yatra) सभा करेंगे.

अच्छी-भली सरकार पर अचानक ब्रेक लगा कर नीतीश कुमार द्वारा पाला बदलने के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. वह राज्य के 32 जिलों में धुंआधार 32 जनविश्वास ( Janvishwas Yatra) सभा करेंगे.

तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा 20 फरवरी से वैशाली से शुरू होगी. इस चरण की अंतिम सभा 29 फरवरी को जमुई में आयोजित की जायेगी. राष्ट्रीय जनता दल द्वारा इस संबध में यात्रा का पूरा कार्यक्रम प्रेस को साझा किया गया है.

28 फरवरी को गठबंधन सहयोगी जनता दल यू ने पाला बदल कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ जो अविश्वास किया उसे जनता के बीच रखने का ऐलान तेजस्वी ने कर दिया है.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार द्वारा एनडीए सरकार द्वारा विश्वास मत प्राप्त करने के मात्र आठवें दिन से तेजस्वी ने जनता में जाने का कार्यक्रम तय कर लिया है. इस यात्रा के प्रति राष्ट्रीय जनता दल कितना उत्साहित है इसका इंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनेक जिलों में सभास्थल की उपलब्धता का कंफर्मेशन नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम की घोषणा तो कर दी गयी है लेकिन कार्यक्रम स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी.

12 साल से पर्दे के पीछे रहे राजद के रणनीतिकार अब जाएंगे राज्यसभा

अपनी इन सभाओं में तेजस्वी यादव जनता के समक्ष उपस्थित हो कर अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करेंगे. साथ ही यह बतायेंगे कि जो काम नीतीश कुमार पिछले 17 वर्षों में नहीं कर सकी वह उन्होंने, उन्ही नीतीश कुमार को मजबूर करके महज 17 महीने में कर दिखाया. इन कार्यक्रमों में तेजस्वी इस बात को प्रमुखता से उठायेंगे कि उन्हीं की बदौलत 17 महीने की अल्पावधि में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गयी. वह अपनी सभाओं में यह भी कहेंगे कि अगर नीतीश कुमार ने विश्वास न तोड़ा होता तो बाकी बचे 17 महीने में वह दस लाख नौकरियों का वादा पूरा कर लेते.

तेजस्वी की सभायें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चमी चम्पारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, जहानाबाद, कटिहार, जमुई, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर अररिया, पूर्णिया, सुपौल भागलपुर समेत 29 जिलों में आयोजित की जायेगी. चुंकि इस बीच में तेजस्वी ने सासाराम में न्याय यात्रा कर चुके हैं इसलिए कुछ जिलों को छोड़ दिया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464