तेजस्वी यादव को खोज निकालने वाले को 5100 रुपये का इनाम, मुजफ्फरपुर में लगा पोस्टर
तेजस्वी यादव को खोज निकालने वाले को 5100 रुपये इनाम देने संबंधी एक पोस्टर मुजफ्फर में लगाया गया है.
[box type=”success” ]
Bihar: Poster announcing a reward of Rs 5100 for the person who finds Tejashwi Yadav, seen in Muzaffarpur. pic.twitter.com/1gO6CUc5J6
— ANI (@ANI) June 21, 2019
[/box]
मुजफ्फरपुर समेत राज्य के अनेक जिलों में दिमागी बुखार से लगातार मौतें हो रही हैं और ऐसे में तेजस्वी यादव का न तो इस मामले पर कोई बयान आया है और ना ही वह बिहार में हैं. तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मीडिया से बिल्कुल कटे हुए हैं.
इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर में पोस्टर लगाया है और कहा है कि जो कोई तेजस्वी यादव को खोज निकालेगा उसे 5100रुपये का इनाम दिया जायेगा.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव को बारे में कुछ दिनों पहले खबर थी कि वह दिल्ली में हैं. लेकिन आधिकारिक रूप से उनकी पार्टी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
ईद से पहले 27 वीं रमजान को राजद की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. उस समय यह खबर आयी थी कि तेजस्वी इफ्तार पार्टी मे ंशामिल हो सकते हैं. उस पार्टी में तेजप्रताप तो मौजूद थे लेकिन तेजस्वी नदारद थे.
उधर जदयू लगातार तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहा है. हाल ही में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था कि तेजस्वी के खिलाफ वृद्धजन सेवा कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए क्योंकि वह अपने पिता लालू यादव की सेवा नहीं कर रहे हैं.