राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुसहर सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़ा एलान कर दिया। सम्मेलन में उपस्थित मुसहर समाज के लोगों ने तेजस्वी के एलान का जोरदार स्वागत किया।
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुसहर सम्मेलन में राज्य भर के लोग जुटे थे। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा सरकार तथा लालू यादव के बीच तुलना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मुसहरों को उड़ा रही है। जेल भेज रही है, जबकि लालू यादव ने सबको मकान देकर बसाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो जो लोग भी नाले पर बसे हैं, सड़क किनारे झोंपड़ी बना कर रहते हैं, सबको पक्का मकान बनवा कर देंगे। उनकी इस घोषणा का उपस्थित मुसहर समाज के लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया।
तेजस्वी यादव ने मुसहर समाज को ललकारते हुए कहा कि आप ही किसी को विधायक बनाते हैं। आप ही किसी को मंत्री, किसी को मुख्यमंत्री बनाते हैं। आप मालिक हैं, लेकिन ये सरकार आपकी बात नहीं सुन रही है। आपके लिए का नहीं कर रही है। इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना हैं। उन्होंने कहा कि आप हमें आशीर्वाद दीजिए, हम आपके लिए पक्का मकान बना कर देंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के किसी भी गरीब से पूछ लीजिए कि आपका नेता कौन है। जवाब एक ही मिलेगा। लालू यादव। उन्होंने गरीबों को संगठित किया। उनको आवाज दी। पहले गरीब को दबाया जाता था। लालू जी ने गरीबों को सम्मान दिया। नीतीश कुमार की सरकार गरीब विरोधी है।
आज के सम्मेलन से स्पष्ट हो गया कि तेजस्वी यादव की नजर नीतीश कुमार के बिखरते जनाधार पर है। कभी मुसहर समाज पूरी तरह नीतीश के पीछे खड़ा था, लेकिन आज नीतीश कुमार मुसहरों को छोड़ कर भाजपा के पीछे हो गए हैं। भाजपा कभी किसी गरीब को आगे नहीं बढ़ा सकती । वह गरीब विरोधी पार्टी है।