विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में युवा चौपाल को संबोधित करते हुए बिहार के युवाओं को ललकारा। एक नारा भी दिया- युवाओं ने पुकारा-बदलो सरकार खटारा। उन्होंने कहा कि बिहार युवा प्रदेश है। यहां 75 साल के थके हुए टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे हैं। बिहार का विकास रुक गया है। इस बार विधानसभा चुनाव में नीतीश और एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है।
युवा चौपाल पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में किया गया था। मैदान पूरी तरह भर गया था। सबसे बढ़कर कि युवाओं में जोश साफ दिख रहा था। तेजस्वी के भाषण के बीच-बीच में जोर-जोर से नारे भी लग रहे थे। रैली का पूरा जोर नीतीश सरकार को सत्ता से बाहर करने पर था।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें बिहार के युवाओं का सुनहरा भविष्य लिखना है। युवा ही वो कलम हैं, जो बिहार का नया भविष्य लिखेंगे। कहा कि 20 वर्षों से बिहार में खटारा सरकार जमी हुई है। अब वक्त आ गया है कि इस खटारा गाड़ी को पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि बिहार की 58 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम आयु की है। बिहार युवाओं का प्रदेश है, लेकिन इसके माथे पर खटारा गाड़ी रख दी गई है। इस खटारा गाड़ी के बोझ को बिहार के सिर से उतार फेंकना है। युवाओं के भविष्य को युवा नेतृत्व ही सुनहरा बना सकता है, टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी नहीं।
कहा कि हमें शिक्षा को बहतर बनाना है। रोजगार के अवसर बढ़ाने हैं। शहरी क्षेत्रों के युवा बेरोजगार हैं। ग्रामीण युवाओं के लिए शिक्षा के बेहतर केंद्र नहीं हैं। उन्होंने नया बिहार बनाने के लिए युवकों को संकल्प भी दिलाया। माई-बहिन योजना के जरिये महिलाओं में जोश बढ़ाने के बाद तेजस्वी ने अब युवाओं को ललकार दिया है।