बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव फिर पिता बने हैं। उनके घर बेबी ब्वाय के आगमन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बधाई देने पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने राबड़ी देवी को गले लग कर बधाई दी। लालू प्रसाद भी मौजूद थे। इधर राजद कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं। देशभर से बधाइयों का तांता लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को बधाई दी है।

ममता बनर्जी ने कहा कि लालू परिवार से मिली। उनके घर बेबी ब्वाय के आगमन पर बधाई दी। यह मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है। बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। लालू परिवार की खुशी में शामिल हुई। बाधाई दी। मुझे इस बात की जानकारी थी कि राजश्री कोलकाता में हैं। कल शाम तेजस्वी यादव ने मुझे यह खुशखबरी दी। मैंने तभी कहा कि मैं आ रही हूं। मैंने बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया।

इधर बिहार में सुबह से राजद कार्यालय में मिठाइयां बांटी जा रही हैं। चूंकि खुद पूरा लालू परिवार कोलकाता में है, इसलिए लोग सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई संदेश में कहा कि तेजस्वी यादव को पुत्र के जन्म पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

By Editor