बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रदेश गुजरात को सबकुछ दिया और बिहार को ठेंगा दिखा दिया। बिहार गरीब प्रदेश है, इसके लिए बजट में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिले, पलायन रुके और करोड़ों बिहारियों के जीवन में बदलाव आए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट खोखला है। बिहार गरीब प्रदेश है। इसके तेजी से विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। नीतीश कुमार पर कहा कि वे पहले कहते थे कि विशेष राज्य के लिए पदयात्रा करेंगे, तो कब करेंगे। बजट में बिहार के गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है।
बजट पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार गोली लगने से हुए घाव पर बैंड-एड लगा रही है। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। बड़े बदलाव की जरूरत है, लेकिन मोदी सरकार नए आइडिया के संकट से जूझ रही है।
उधर, एनडीए के दल वित्ता मंत्री द्वारा 12 लाख की आय पर कोई टैकेस नहीं वाली घोषणा की खूब चर्चा कर रहे हैं। विपक्ष ने कहा कि इस घोषणा में बहुत अगर-मगर है, कई शर्तें हैं। डिटेल्स आने पर ही सच्चाई की जानकारी मिलेगी।
बजट में वित्त मंत्री ने बार-बार बिहार का नाम लिया, जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित अनेक राज्यों का एक बार भी नाम लिया। विपक्षी दलों ने कहा कि पहले बजट में हर प्रदेश के लिए कुछ होता था, लेकिन मोदी सरकार अब चुनाव वाले राज्यों को ही बजट में कुछ देती है।
————-
तेजस्वी ने नीतीश को गोडसे का पुजारी कहा, जदयू से कोई प्रतिवाद क्यों नहीं?
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि व्यापार और रोजगार का केंद्र बनने वाला है बिहार। प्रदेश के लिए बजट में जो घोषणाएं की गई हैं उनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में कोसी परियोजना, आईआईटी, पटना का विस्तार, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
पूर्व सांसद अली अनवर कांग्रेस में शामिल, कहा वंचितों का संघर्ष तेज करेंगे