बिहार में पिक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज रक्षबंधन के अवसर बहनों से दो मांग की है। एक राखी, एक वोट। उन्होंने बिहार की बहनों के नाम एक भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें उनकी मदद की जरूरत है। अगर उनका भाई सत्ता में आया तो किस प्रकार बहनों की रक्षा करेंगे, इसे विस्तार से बताया है। पढ़िए तेजस्वी यादव का बहनों के नाम पत्र-
मेरी प्रिय बिहार की बहनो
सबसे पहले तो आप सभी को ‘रक्षाबंधन’ की हार्दिक शुभकामनाएँ, ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको इस रक्षाबंधन सुख, समृद्धि, शांति और प्रगति प्रदान करे।
मैं आप सभी का भाई होने के नाते आज आपसे कुछ महत्वपूर्ण बात करने आया हूँ। मैं जानता हूँ कि सभी बहनें आज हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रही हैं, मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूँ। मेरा अनुरोध है कि अपने-अपने भाइयों के राखी बांधने के बाद आप एक राखी और बाँधे अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की। जी हाँ, आपका तेजस्वी भैया बिहार के हर घर में आ नहीं सकता, लेकिन हर घर के बारे में, हर बहन की समृद्धि के बारे में सोच रहा है और नीतियाँ बना रहा है।
इन्हें लागू करने के लिए मुझे अपनी सभी बहनों के सहयोग की जरूरत है। बिहार को नंबर वन बनाने का प्रण लीजिए, रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट अपने तेजस्वी भैया को दीजिए, मैं भरोसा देता हूँ चाहे वो बेरोजगारी से रक्षा हो , महंगाई से , अपराध से , गरीबी से, भ्रष्टाचार से रक्षा हो , मैं हमेशा आपका रक्षा चक्र बनकर आपके लिए कार्य करता रहूँगा , ये तेजस्वी का प्रण है बिहार की हर बहन से ।
सब सोचा जा चुका है, सारा ब्लूप्रिंट तैयार है।
बिहार में बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी के इंतज़ाम तक के लिए बेटी(BETI) प्रोगाम
महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने वाली माई-बहन योजना
विधवा माता-बहनों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना
बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना
हर रसोईघर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर
दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना
200 यूनिट मुफ्त बिजली
बेटियों के लिए उच्च श्रेणी के आवासीय कोचिंग संस्थान
हर इच्छुक बेटी को वर्ल्ड क्लास खेल की ट्रेनिंग और अन्य सुविधाएं