मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले तेजस्वी यादव ने इस बार सीधा हमला के बजाये तंजिया लहजा अपनाया है. तेजस्वी ने, सीएम नीतीश पर गुजरात चुनाव के बहाने तंज भी किया और सवाल भी पूछा.
तेजस्वी ने ट्विट किया और पूछा कि क्या नीतीश कुमार( जदयू) गुजरात में चुनाव जीतने जा रहे हैं?
तेजस्वी ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने गठबंधन में रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कहा था कि यूपीए को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. नीतीश कुमार को ये बातें याद दिलाते हुए तेजस्वी ने उन पर तंज करते हुए उन्हें परम ज्ञानी अंतर्यामी कहके संबोधित किया.
गौर तलब है कि जदयू ने गुजरात में प्रस्तावित चुना लड़ने का फैसला किया है. जबकि उसका कोई खास जनाधार वहां नहीं है. तेजस्वी ने लिखा राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन धर्म में रहते हुए परम ज्ञानी अंतर्यामी नीतीश जी ने कहा था कि UPA को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।तो क्या नीतीश जी गुजरात जीतने जा रहे हैं? अंतरात्मा की सुन जवाब दें?
तेजस्वी ने एक अन्य ट्विट में कहा कि जितनी सीटों पर नीतीश जी गुजरात में चुनाव लड़ने जा रहे है अगर पलटी नहीं मारी तो उतनी ही सीटों पर भाजपा इन्हें बिहार में लड़वाएगी। इन दोनों के खेल-झोल और अप्राकृतिक गठबंधन को जनता समझ चुकी है।