पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार फ्लाइंग क्लब पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार के आम जनों के बच्चों को सारा कागजात जमा करने के बाद भी विमान उड़ाने से दूर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार फ्लाइंग क्लब के इस भेदभाव वाले रवैये के कारण बिहार के युवाओं का विकास बाधित हो रहा है।
PU प्राचीन भारतीय इतिहास स्टूडेंट्स का बिहार संग्रहालय दौरा
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- बिहार फ्लाइंग क्लब में आमजनों के बच्चों को मूलभूत सुविधाओं और विमान उड़ाने की प्रकिया से दूर रखा जा रहा है, जो युवाओं के विकास को अवरूद्ध कर रहा है। यह बिहार की गति में बाधक बनेगा। मेरे साथ भी इसी प्रकार की ज्यादती की जा रही है, सभी कागजातों को जमा करने के बाद भी मुझे सही जानकारी से वंचित रखा जा रहा है। जबकि बिहार के आला अधिकारी को सभी प्रकार की सुविधाओं और विमान उड़ाने की प्रकिया से जोड़ कर विशेष तरजीह दी जा रही है। यह तुष्टिकरण की नीति है जिसका मैं तीव्र भर्त्सना करता हूं। शनिवार रविवार को सरकारी अवकास के दिन CFI खुद आला अधिकारी को फ्लाइंग करवाते है, और बाकी बच्चों को दूर रखा जाता है।