तेज प्रताप ने सहरसा सदर अस्पताल में टार्च की रौशनी में ऑपरेशन किये जाने पर स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय पर युगलबंदी में हल्ला बोला है. उन्होंने कहा मंगल स्वास्थ्य विभाग के लिए अमंगल साबित हुए हैं  और महकमे को भ्रष्टाचार का दंगल बना दिया है.

तेज प्रताप यादव, जो खुद स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं, ने उस खबर पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें बताया गया है कि सहरसा के सदर अस्पतला में टार्च की रौशनी में एक मरीज का ऑपरेशन किया गया.

तेज प्रताप ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग लूट का अड्डा बन जायेगा तो डाक्टरों को ऐसी ही स्थिति से गुजरनी पड़ेगी. तेज प्रताप यादव समय समय पर राज्य की स्वास्थ्य सेवा की बदहाली पर राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर सीधा हमला बोलते रहे हैं.

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि जब से उन्होंने इस विभाग की जिम्मेदारी छोड़ी है तब से अस्पतालोंमें आवश्यक दवायें भी उपबल्ध नहीं रहतीं.  सोमवार को अपने ट्विट में तेज प्रताप यादव ने एक न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट साझा की है जिसमें बताया गया है कि सहरसा के सदर अस्पताल में टार्च की रौशनी में आपरेशन किया गया.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464