भारत सरकार ने विभिन्‍न विभाग में 17 नये संयुक्‍त सचिव की नियुक्ति की है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, 2000 बैच के तीन अधिकारियों को जगह मिला है. कैबिनेट कमेटी की ओर से संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर और संयुक्त सचिव के अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है. अनुराग अग्रवाल lAS (PB:1990) को आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्‍त किया गया है. वे राज कुमार  lAS (GJ:1987) की जगह लेंगे.

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, डॉ मनोहर अग्निनी, lAS (MP:1993) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. वे मनोज झलानी lAS (MP:1987) का स्‍थान लेंगे. इस्पात मंत्रालय में रुचिका चौधरी गोविल, IRS(IT:1990) को संयुक्‍त सचिव की जिम्‍मेवारी दी गई है. वे सैयदन अब्‍बासी IAS(UP:1989) का जगह लेंगी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का संयुक्‍त सचिव विजोय कुमार सिंह IAS (PB :1990) को बनाया गया है. वे श्रीमती अर्चना वर्मा lAS (AM:1995) का स्‍थान लेंगे. गृह मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव अनिल मलिक lAS (HY:1991) होंगे. वे हितेश कुमार एस मकवाना lAS (TN:1995) का स्‍थान लेंगे.

जबकि कोयला मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव का प्रभार विवेक भारद्वाज lAS (WB:1990) को मिला है. गृह मंत्रालय के तहत वित्तीय सलाहकार (जेएस स्तर), एनडीएमए की जिम्‍मेवारी रविनेश कुमार IDAS (1994) को दी गई है. वे श्रीमती ए एस काटवानी  ICAS (1991) की जगह लेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में नए संयुक्‍त सचिव होंगे गोपालाकृष्‍णन एस IAS(TN:1991), जो राजीव बंसल lAS (NL:1998) का स्‍थान लेंगे. श्रीमती अनुराधा ठाकुर lAS (HP:1994) संयुक्‍त सचिव होंगी निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग में. उनसे पहले इस विभाग की जिम्‍मेवारी मनीष सिंह  IAS(MP:1997) के पास थी.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संजय गेल IRTS (1991), युवा मामलों के विभाग में असित सिंह IRS(IT)(1990) और रक्षा उत्पादन विभाग में अमित सहाई IFoS (AM:1987) को संयुक्‍त सचिव बनाया गया है. वे क्रमश: रमेश के सुधांशु  lAS (UD:1997), ललित कुमार गुप्‍ता lAS (TR:1987) और श्रीमती कुसुम सिंह IRPS (1984) का जगह लेंगे. समय से पूर्व प्रत्यावर्तन के तहत राजीव अरोड़ा, lAS (HY:1987) श्रम और रोज़गार मंत्रालय के संयुक्त सचिव होंगे.

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में श्रीमती कल्पना राजसिंहट IPoS(1992), पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय में श्रीमती मंजू पांडेय  IPoS(1989) और उच्च शिक्षा विभाग में डॉ एन सर्वानन कुमार lAS (BH:2000) को संयुक्‍त सचिव बनाया गया है. वे क्रमश: राजीव आरोड़ा  lAS (HY:1987), अरूण कुमार मेहता IAS(JK:1988) और शशि प्रकाश गोयल lAS (UP:1989) का जगह लेंगे. इसके अलावा कोयला मंत्रालय में निरंजन कुमार सुधांशु lAS (MH:200D) को रामेश्‍वर प्रसाद गुप्‍ता  lAS (GJ 1987) की जगह संयुक्‍त सचिव बनया गया है. एस, सुरेश कुमार lAS (AP:2DOO) वाणिज्य विभाग में जीईएम स्पाय (जेएस स्तर) के तहत सीईओ के अतिरिक्‍त प्रभार में होंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427