समस्तीपुर, गोपालगंजन व दरभंगा में मानव श्रृंखला के दौरान 3 लोगों की मौत

समस्तीपुर, गोपालगंजन व दरभंगा में मानव श्रृंखला के दौरान 3 लोगों की मौत

समस्तीपुर, गोपालगंजन व दरभंगा में मानव श्रृंखला के दौरान 3 लोगों की मौत

दीपक कुमार ठाकुर

समस्तीपुर:- समस्तीपुर में पटेल मैदान में मानव श्रृंखला में खड़ी एक महिला अचानक गिर गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान महिला की मौत हो गई। महिला का घर जितवारपुर प्रखंड के समीप बताया गया है। उनका नाम रेशमा देवी है। वह जीविका दीदी थी।
वहीं दरभंगा में मानव श्रृंखला के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। उनकी पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघियार के शिक्षक मो दाऊद के रूप में हुई है।
उनका निधन केवटी थाना क्षेत्र के रनवे चौक के पास मानव श्रृंखला के दौरान ही हो गई।
बताया जाता है कि शिक्षक बच्चों के साथ रनवे चौक पर लाइन में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े थे। इस बीच उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर लोग जाने गले। वहां पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।घटना की पुष्टि डीएम ने की है।
दरभंगा में मानव श्रृंखला में भाग लेने जा रहे केवटी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय दिघियार के शिक्षक मो. दाउद (59) की मौत रास्ते में ह्दय गति रुक जाने से हो गयी. वहां मौजूद अधिकारी मो. दाउद को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मो. दाउद इसी साल जुलाई माह में अवकाश ग्रहण करने वाले थे.
सीएम नीतीश के निर्देशानुसार मृत शिक्षक के परिजन को चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान मिलेगा. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम आज ही आश्रित को चार लाख रुपये का चेक सौपेंगे.
बिहार में गोपालगंज शहर के तुरकहां रेलवे ढाला के पास मानव श्रृंखला में पहुंचा छात्र ठंड से बेहोश हो गया. छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित छात्र का नाम ताहिर हुसैन बताया गया, जो तुरकहां निवासी सगीर आलम का पुत्र है

By Editor