अमेरिकी मीडिया की खबरों में बताया गया है कि सऊदी अरब के शाही घराने के तीन शक्तिशाली लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

mohammad bin salman with Narendra modi

कुछ लोग इस गिरफ्तारी के पीछे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ बता रहे हैं.

सऊदी अरब के शाही परिवार के तीन वरिष्ठ सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
अमरीकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ़्तार किए गए लोगों में सऊदी किंग के भाई भी शामिल हैं और फ़िलहाल गिरफ़्तारी की वजह नहीं बताई गई.


इनकी गिरफ़्तारी के आदेश क्राउन प्रिंस ने दिए थे. मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी का अगला शासक माना जा रहा है.


इनमें से दो लोग देश की सबसे प्रभावशाली शख़्सियत में शामिल हैं. इस गिरफ़्तारी को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से जोड़ा जा रहा है.

मोहम्मद बिन सलमान के दबाव में पाकिस्तान पर नरम पड़ जायेंगे मोदी?
साल 2017 में भी सऊदी शाही परिवार के दर्ज़नों सदस्यों, मंत्रियों और कारोबारियों को रियाद के रिट्ज़-कार्लटन होटल में नज़रबंद किया गया था.

उनके पिता ने साल 2016 में उन्हें क्राउन प्रिंस घोषित किया था. न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये गिरफ़्तारियां शुक्रवार सुबह हुई है.

जिन तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें सऊदी किंग के छोटे भाई प्रिंस अहमद बिन अब्देलअज़ीज़, पूर्व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नाएफ़ और शाही परिवार के सदस्य प्रिंस नवाब बिन नाएफ़ हैं.
मोहम्मद बिन नाएफ़ सऊदी अरब के गृह मंत्री थे जिन्हें 2017 में मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर उन्हें पद से हटा दिया गया था.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबरों में बताया गया है कि शाही परिवार के सदस्यों के घर काले कपड़ों में सुरक्षाकर्मी मास्क पहनकर पहुंचे और घरों की तलाशी भी ली.

उधर बीबीसी के सुरक्षा संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर का मानना है कि अगर यह बात सच है तो सऊदी अरब के ताक़तवर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.
प्रिंस अहमद बिन अब्देलअज़ीज़ सऊदी के संस्थापक किंग अब्देलअज़ीज़ के बेटे हैं.

मोहम्मद बिन सलमान का हाथ इन गिरफ्तारियों में बताया जाता है

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427