modiTIME पत्रिका ने मोदी को घोषित किया Divider In Chief, मोचा सोशल मीडिया पर कोहराम

TIME पत्रिका ने मोदी को घोषित किया Divider In Chief, मचा सोशल मीडिया पर कोहराम

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे बड़े पदों में से एक इंजीनियर इन चीफ का नाम सुना होगा पर क्या आपने डिवाइडर इन चीफ पद का नाम सुना है? अगर नहीं सुना है तो आज सुन लीजिए. दुनिया की विख्यात  पत्रिका टाइम ने पीएम मोदी को अपने कवर पेज पर जगह देते हुए उन्हें डिवाइडर इन चीफ का नाम दिया है.

टाइम के  इस टाइटल से पूरी दुनिया में बहस छिड़ गयी है. ट्विटर पर मोदी पर आतिश तासीर द्वारा लिखे इस लेख पर जोरदार बहस हो रही है.  अतिउल्लाह ने लिखा है कि कैसे मोदी 2014 से अब तक इस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा परिभाषित किये गये हैं. उन्होंने लिखा है कि 2014- Modi means Businessस 2015- Why Modi matters, 2019- India’s Divider in CHIEF.

[box type=”download” ]इरफान हबीब नामक व्यक्ति ने लिखा है कि हमारे पीएम अब तक के सबसे चौपट पीएम हैं. जो देश को जाति, धर्म, नस्ल के आधार पर तोड़ने में लगे हैं. उनकी पार्टी आतंकवादी धमाके की आरोपी को लोकसभा का टिकट दे सकती है तो फिर कहना ही क्या. [/box]

यह मोदी के पांच वर्षों की उपलब्धि है.

टाइम ने लिखा है कि क्या दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मोदी फिर से प्रधान मंत्री बनेंगे?  वही मोदी जिनके कार्यकाल में पिछड़ी जातियों से ले कर मुस्लिम व ईसाई अल्पसंख्यकों के ऊपर दिनोंदिन आक्रमण बढ़ते चले गये हैं और वे डरे और सहमें हैं. आतिश तासीर ने लिखा है कि न सिर्फ मोदी की आर्थिक नीतियां बुरी तरह विफल रही हैं बल्कि उनके कार्यकाल में धार्रमिक राष्ट्रवाद का जहर बड़ी तेजी से फैला है.

श्रेयांश उत्कर्ष ने लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी मोदी की हकीकत को बखूबी समझता है लेकिन उनके भक्तों को कोई फर्क नहीं पडता. दर असल यही लोग देशद्रोही हैं.

अमित कुमार देव ने लिखा है कि हमारे पीएम बेस्ट पीएम हैं. चाहे समाज को तोड़ने की बात हो, झूठ बोलने का मामला हो या फिर प्रोपगेंडा फैलाने की बात हो.

इरफान हबीब नामक व्यक्ति ने लिखा है कि हमारे पीएम अब तक के सबसे चौपट पीएम हैं. जो देश को जाति, धर्म, नस्ल के आधार पर तोड़ने में लगे हैं. उनकी पार्टी आतंकवादी धमाके की आरोपी को लोकसभा का टिकट दे सकती है तो फिर कहना ही क्या.

जबकि  चौकीदार अनूप ने लिखा है कि वामपंथी सुअर मोदी को बदनाम करने की हर कोशिश करते हैं.

समीर सोनेवाले ने लिखा है कि टाइम ने सही टाइटिल दिया है- मोदी डिवाइडर इन चीफ ही हैं.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464