जन अधिकार पार्टी (लो) के तत्‍वावधान में आज आयोजित रेल व एनएच पर चक्‍का जाम के दौरान राज्‍य भर में ट्रेन व वाहनों का परिचालन बाधित रहा। चक्‍का जाम का असर व्‍यापक रुप से दिखा। इस बीच जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने ट्रेन व वाहनों के चक्‍का जाम को सफल बताया और इसके लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। 

नौकरशाही डेस्‍क

श्री यादव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राज्‍य में पक्ष और विपक्ष दोनों आरक्षण के नाम पर जनता को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं और लोगों का ध्‍यान मुख्‍य मुद्दों से भटका रहे हैं। राज्‍य में अपराध की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। दलित और वंचितों का उत्‍पी़ड़न बढ़ गया है। लेकिन पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो गयी है। उन्‍होंने कहा कि बालू और मिट्टी के संकट के कारण निर्माण कार्य थम गया है। बालूबंदी से लाखों व्‍यवसायीकारीगर और मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। सांसद ने बालू माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और मिट्टी पर टैक्‍स खत्‍म करने की मांग की है। साथ हीनेताओंबालू माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत को भी खुलासा करने की मांग की।

सांसद ने मुख्‍यमंत्री समेत पक्ष और विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि बिहार में सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया। इससे न तो सत्ता पक्ष को कोई फर्क पड़ रहा है और न विपक्ष को। दोनों को अपनी  अपनी शाख बचाने की पड़ी है। उन्‍हें राज्‍य की जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है। विपक्ष जनहित के हर मुद्दे पर मौन है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सत्ता का बागडोर तो बदला मगर स्थितियां लगातार बद्तर होती जा रही हैं। अस्‍पताल हो या शिक्षण संस्‍थान, हर जगह माफियाओं का राज हो चुका है।

श्री यादव ने कहा कि संविदाकर्मियों को नियमित करनेसमान काम के लिए समान वेतन और शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। उन्‍होंने कहा कि उनकी मांगों को सरकार नहीं मानेगी तो 16 दिसंबर को बिहार बंद किया जाएगा। सांसद ने कहा कि बिहार में बीपीएससी के माध्‍यम से च‍यनित शिक्षकों की बहाली में व्‍यापक पैमाने पर धांधली हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। राज्‍य में शिक्षा व्‍यवस्‍था चौपट हो गई है। छात्रों के भविष्‍य की साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मगर जन अधिकार पार्टी (लो) राज्‍य की मेधा के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427