त्रिपुरा में कई बूथों पर 100 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर आने के बाद हंगामा हो गया। 109 प्रतिशत तक मदान की खबर है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएम ने लोकसभा सीटों पर दुबारा मतदान की मांग की है।

द वायर की खबर के मुताबिक पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट और रामनगर विधानसभा सीटों में 100 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की खबर है। सीपीएम के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने चुनाव अधिकारी के दफ्तर से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि कई बूथों पर 100 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुए हैं। उन्होंने बताया कि मजलिसपुर में 105.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मोहनपुर में 109.09 प्रतिशथ मतदान हुआ। इसी तरह खायेरपुर में 100.05 प्रतिशत तथा 98.8 प्रतिशत मतदान की खबर है।

सीपीएम नेता ने कहा कि पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट तथा इसी के अंतर्गत आनेवाले रामनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 100 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने का अर्थ है कि मतदान स्वतंत्र और स्वच्छ ढंग से नहीं हुआ है। 100 प्रतिशत से ज्यादा मतदान तभी हो सकता है, जब बूथ कैप्चर किया गया हो। मतदान में धांधली की गई हो, तभी ऐसा हो सकता है।

उन्होंने मीडिया को बताया कि बूथ स्तर पर मतदान की जानकारी खुद चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उनकी पार्टी को उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ये आंकड़े आम लोगों के लिए सार्वजनिक नहीं किए जाते हैं, लेकिन चुनाव लड़ने वाले दलों की मांग पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

पुस्तक समीक्षा : नए दौर की उग्र सांप्रदायिकता और प्रतिरोध की दस्तावेज ‘मोदीकाल में मुसलमान’

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि त्रिपुरा में 100 से ज्यादा प्रतिशत मतदान का अर्थ है ईवीएम के बावजूद बूथ कब्जा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का वह दावा कहां गया, जिसमें कहा गया था कि ईवीएम की व्यवस्था के कारण बूछ कब्जा देश में बंद हो गया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464