नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर में ट्रक चोरी कर भाग रहे चोर बिजली कुमार पिता स्वर्गीय जोखु राय साकिन महुआवा थाना आदापुर को गुप्त सूचना के आधार पर आदापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक का नंबर UP 67T2469 है। ट्रक मोतिहारी छतौनी खड़ा था। जिसका चालक वहां पर मौजूद नहीं था। वहां से ट्रक ड्राइवर किसी काम से चला गया था। चोर फिराक में था कि इस ट्रक को लेकर भाग जाऊं। वहां से ट्रक चोर गाड़ी में बैठ गया और अपनी बुद्धि लगाकर ट्रक को स्टार्ट कर दिया। उसके बाद ट्रक को वहां से लेकर चल दिया। चलते चलते आदापुर क्षेत्र के गम्हरिया से ट्रक के साथ चोर गिरफ्तार हुआ। इस जिला में वाहनों की चोरी काफी बढ़ गई है। ट्रक चोरी का कहां ले जाकर खापाता है। इस का नेटवर्क कितना बड़ा है। रंगे हाथ सड़क सहित चोर गिरफ्तार हो जाता है। इसकी जानकारी आदापुर थाना पुलिस ने दी है।