अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और व्हाइट हाउस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है.
कल तक भारत के टीवी चैनल द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प और व्हाइट हाउस द्वारा नरेंद्र मोदी को फालो किये जाने को भारत और मोदी की महाशक्ति के प्रतीक के रूप में पेश कर रहे थे. लेकिन आज डोनाल्ड ट्रम्प और व्हाइट हाउस ने नरेंद्र मोदी को अनफालो कर दिया है.
वहाइट हाउस द्वार अब मात्र 13 व्यक्तियों को फालो किया जा रहा है जिनमें ज्यादा तर अमेरिकीअधिकारी और वहां के उपराष्ट्रपति हैं.
व्हाइट हाउस ने नरेंद्र मोदी को तब फालो करना शुरू किया था जब कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिएअमेरिका ने भार से अपील की थी कि वह हाइड्रोटक्लोहेक्साक्यून पर निर्यात की पाबंदी को समाप्त करे. भारत ने इसके बाद अमिरका में दवा की सप्लाई की इजाजत दे दी थी.