टीवी के नियंत्रण के बाद मोदी सरकार ने Twitter पर कसा था शिकंजा

Twitter के पूर्व सीईओ के खुलासे के बाद हंगामा हो गया है। पूर्व सीईओ ने कहा, किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर को बंद करने की दी थी धमकी।

Twitter के पूर्व सीईओ जैक डार्सी के खुलासे से भारत की राजनीति में हंगामा हो गया है। पूर्व सीईओ ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने उन पर दबाव दिया था कि किसान आंदोलन और मोदी सरकार विरोधी पत्रकारों के अकाउंट बंद किए जाएं। ट्विटर पर सरकार विरोधी विचारों का प्रसार न हो। ट्विटर के पूर्व सीईओ के इस खुलासे के बाद कांग्रेस, राजद सहित विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। आपको याद होगा 2021 में राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था। बाद में भी उनके फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ रही थी, तब सवाल उठा था, लेकिन ट्विटर ने कोई जवाब नहीं दिया था।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा-ट्विटर के फाउन्डर और पूर्व CEO जैक डोर्सी ने खुलासा किया है कि मोदी सरकार ने उन्हें धमकाया- अगर किसान आंदोलन दिखाया तो ट्विटर के ऑफिस और कर्मचारियों के घर पर छापे पड़ेंगे। ट्विटर को भारत में बैन कर दिया जाएगा। जब देश के किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, तो PM मोदी उनकी आवाज दबा रहे थे। सुप्रीया श्रीनेत ने प्रेस वार्ता करके मोदी सरकार से पूछा कि इस देश का प्रधानमंत्री इतना कायर, इतना डरपोक क्यों है?

जैक डार्सी के खुलासे पर राजद पर ने कहा-दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे बड़ी तानाशाही चल रही है! नागरिकों की आवाज़ को हर तरह से मोदी सरकार द्वारा दबाया जाता है! “ट्विटर अकाउंट जो सरकार के आलोचक थे, किसानों के विरोध के दौरान उन्हें बंद करवाने का मोदी सरकार ने हम पर दबाव डाला, हमें धमकियाँ दी गईं!”

राजद सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने कहा-देखिये #JackDorsey ने जो कहा है वो लगभग हर हिन्दुस्तानी जानता था/है.सरकार के जिन मंत्रीगण को Jack Dorsey को भला-बुरा कहने के लिए उतारा गया है वो भी इस हकीकत से वाकिफ हैं.अगर सरकार की आलोचना में कॉमेडी/कार्टून की विधा वालों की गिरफ्तारी हो सकती है तो फिर कैसा प्रमाण/कौन सा प्रमाण।

RJD से MLC बने, JDU से मंत्री, इस्तीफा दे BJP की तरफ चले मांझी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427