ट्विटर का ब्लॉकतंत्र अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना, ऑक्सीजन पर लोकतंत्र

ट्विटर का ब्लॉकतंत्र अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। विदेशी अखबारों में राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद करने का मामला छाया है। इधर, राहुल ने कही बड़ी बात।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पांच हजार कांग्रेस नेता कार्यकर्ता का ट्विटर अकाउंट बंद करने का मामला अब अंतरराष्ट्रीय बन गया है। कांग्रेस नेताओं का ट्विटर अकाउंट बंद करने का सिलसिला आज भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का अकाउंट आज ट्विटर ने ब्लाॉक कर दिया।

ब्रिटेन से प्रकाशित होनेवाले द इंडिपेंडेंट ने ‘ट्विटर ने मुख्य विरोधी दल के नेताओं के अकाउंट बंद किए’ शीर्षक से राहुल गांधी समेत पांच हजार कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता के ट्विटर अकाउंट बंद करने पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। अखबार ने लिखा है कि ट्विटर अकाउंट बंद करने का कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद किया है। कांग्रेस का कहना है कि उनके नेताओं-समर्थकों का अकाउंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में बंद किया गया है। अखबार ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि एससी कमीशन ने राहुल गांधी से पहले रेप पीड़िता के परिजनों का फोटो ट्वीट किया था, पर उसका अकाउंट बंद नहीं किया गया।

इधर, आज राहुल गांधी ने कहा कि मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करना सिर्फ मुझ पर हमला नहीं है, बल्कि यह उन दो करोड़ लोगों के अधिकार पर हमला है, जो मुझे फॉलो करते हैं। यह देश की जनता की आवाज दबाने, लोकतंत्र का गला घोंटने के मोदी सरकार के प्रयासों के साथ गठजोड़ का परिणाम है। राहुल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा ट्विटर भारत के राजनीतिक व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रहा है।

कांग्रेस का कहना है कि पेगासस, महंगाई, किसान आंदोलन पर चर्चा से रोकना तथा संसद में विरोध पक्ष की आवाज दबाने का अर्थ है कि लोकतंत्र खतरे में है। यह ऑक्सीजन पर है, लेकिन कांग्रेस अंतिम दम तक लोकतंत्र के लिए लड़ती रहेगी।

यूपी में डिजिटल सेंधमारी, बनाये 10 हजार फर्जी वोटर कार्ड

बिहार युवा कांग्रेस ने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का ट्विटर अकाउंट ट्विटर ने बंद कर दिया। कहा-बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा का भी ट्विटर ID हुआ Lock। हम कांग्रेसी हैं साहब, हम न्याय की लड़ाई के लिए जेल जाने से भी नहीं डरते फिर ट्विटर लॉक से क्या डरेंगे, ना डरे हैं, ना डरेंगे।

अब OBC जनगणना पर तेजस्वी ने PM को भेजी चिट्ठी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464