बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जिसने दो वोटर आई कार्ड जारी किए वही सवाल कर रहा है कि आपके पास दो कार्ड कहां से आए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने कोई नोटिस नहीं दिया है, बल्कि उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी ने नोटिस भेजा है। तेजस्वी यादव ने आज चुनाव आयोग को उसी के जाल में फंसा दिया। पहले कहा गया कि तेजस्वी यादव को नोटिस दिया गया है, फिर आज खबर आई की रिमांइडर भेजा गया है। वहीं भाजपा और जदयू ने चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर खूब बयान दिए कि तेजस्वी यादव ने अपराध किया है, उन पर मुकदमा चलना चाहिए। अब तेजस्वी यादव ने ही पूछ दिया है कि आपने दो इपिक नंबर किस प्रकार जारी किए। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही लिखित जवाब देंगे।
तेजस्वी यादव ने ये बातें दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। मालूम हो कि आज राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक है। बैठक में मुख्य रूप से बिहार में चल रहे एसआईआर पर चर्चा होगी। बैठक में टीएमसी के भी कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बिहार के बाद बंगाल में ही आयोग ने एसआईआर करने की घोषणा कर रखी है।
आज दिल्ली में होने वाली बैठक में वोट चोरी के खिलाफ वोट बचाओ यात्रा पर भी चर्चा होगी। यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इस मामले में भी आज अंतिम रूप से सारी चीजें तय हो जाएंगी। यह यात्रा पूरे बिहार में जाएगी। यात्रा सासाराम से शुरू होगी।