सांकेतिक फोटो

हड़ताली शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 2 नियोजित शिक्षक को किया गया बर्खास्त

सांकेतिक फोटो

दीपक कुमार ठाकुर
(बिहार ब्यूरो चीफ)

पटना:मैट्रिक परीक्षा के बीच नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर अब सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. सरकार का आदेश नहीं मानने पर पटना में 2 नियोजित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. बिहार सरकार ने हड़ताली शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग ने पटना सिटी नुरूद्दीनगंज और चकारम मध्य विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक मनोज कुमार और मुस्तफा आजाद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. पटना डीईओ ने आनन फानन में दोनों शिक्षकों की बर्खास्तगी का पत्र जारी किया है. इन शिक्षकों पर मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य नहीं करने का आरोप लगाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह एक्शन लिया है और लिखा है कि हड़ताल पर रहने का फैसला सरकारी आदेश की अवहेलना है और मैट्रिक परीक्षा में असहयोग करके अराजकता पैदा कर के शैक्षणिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. इसलिए मो. मुस्तफा पर सरकार के शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427