UAPA के तहत चार पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई, उर्मिलेश गिरफ्तार

UAPA के तहत पांच पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई, उर्मिलेश गिरफ्तार। न्यूज क्लिक के पत्रकारों के लैपटॉप, मोबाइल जब्त। देशभर में विरोध।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर सवाल करने वाले मीडिया संस्थान न्यूज क्लिक के दफ्तर तथा इससे जुड़े पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापा मारा है। UAPA के तहत पांच पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिन पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, परंजय गुहा ठाकुरता, अनिंद्यो चक्रवर्ती और भाषा सिंह शामिल हैं। न्यूज क्लिक के वकील ने मीडिया को बताया कि पत्रकार उर्मिलेश की पत्नी ने जानकारी दी है कि उर्मिलेश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।न्यूज क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय लाया गया। मालूम हो कि 17 अगस्त को न्यूज क्लिक के खिलाफ यूएपीए की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि उसी केस के तहत दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वर्ष 2021 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पूछताछ की थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक औपचारिक बयान नहीं दिया है इसलिए पुलिस की कार्रवाई क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं है।

ये सभी पत्रकार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के आलोचक रहे हैं। कल ही अभिसार शर्मा ने दिल्ली में पुरानी पेंशन की मांग पर जमा हुए लाखों कर्मचारियों की रैली पर प्रोग्राम किया था और आज उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उर्मिलेश ने बिहार में जाति गणना पर कार्यक्रम किया था। वे देशभर में जाति गणना कराने की आवाज उठा रहे थे।

इस बीच कई पत्रकारों, लोकतांत्रित संगठनों और विभिन्न दलों ने उर्मिलेश सहित अन्य पत्रकारों को हिरासत में लिये जाने का विरोध किया है। पटना में एआईपीएफ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी ने कहा कि उर्मिलेश और उन जैसे संजीदा पत्रकारों (भाषा सिंह, अभिसार शर्मा, परंजॉय ठाकुरता आदि) के साथ यह बरताव तकलीफ़देह है। सचाई साफ़ नहीं: पूछताछ है या हिरासत या गिरफ़्तारी, यहाँ तक UAPA लगाने जैसी बातें भी कही-सुनी जा रही हैं। पता नहीं कौन सरकार को राय देता है। बोलने को थोड़ी जगह तो रखो। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर कार्रवाई का विरोध किया है। कई लोगों ने कहा कि लगता है देश में आपातकाल लागू कर दिया गया है।

चुनाव समिति सदस्य बनने पर डॉ जावेद का अभिनंदन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464