दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी तथा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर पहली बार UN (संयुक्त राष्ट्र) ने टिप्पणी की है। इससे पहले अमेरिका और जर्मनी भी टिप्पणी कर चुका है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनी गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक से पत्रकारों ने Arvind Kejriwal की गिरफ़्तारी और कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने को लेकर सवाल पूछा था। प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत में नागरिक अधिकारों की रक्षा होगी तथा सबके हितों की सुरक्षा की जाएगी।

बीबीसी की खबर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की गिरफ़्तारी पर जर्मनी और अमेरिका के बयान के बाद अब संयुक्त राष्ट्र (UN) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एंटोनी गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे किसी भी देश की तरह जहाँ चुनाव हो रहा है, भारत में भी राजनीतिक और नागरिक अधिकारों के साथ-साथ सभी लोगों के हितों की रक्षा होनी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया को उम्मीद है कि हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में भारत के संसदीय चुनावों में वोट कर सकेगा।

इधर आप के कार्यकर्ता Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारी में जुटे हैं। मुहल्लों में प्रचार और जनसंपर्क जारी है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को आप ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। 31 मार्च को इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता एक मंच पर जुटेंगे।

Mukhtar Ansari की मौत पर उठते सवाल, गैरभाजपा दलों ने की जांच की मांग

आप ने प्रफुल्ल पटेल का मामला उठाया कि जो भाजपा के साथ जाता है उसके केस बंद कर दिए जाते हैं। कहा कि पटेल का केस ज्यादा गंभीर है। मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लेन देन हैं, जिनकी बम धमाके में भूमिका रही। ED के 3 समन पर नहीं पहुंचे। ED ने इनकी संपत्ति जब्त करना शुरू कर दिया। फिर अजित पवार गुट NCP से अलग हो जाते हैं, और सारा केस ठंडे बस्ते में। Chhagan Bhujbal की भी यही कहानी है, जिसमें ED ने कहा फाइल गुम हो गई है।

इनकम टैक्स ने कांग्रेस को भेजा 1823 करोड़ का नोटिस

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464