तेजस्वी की घोषणा के दबाव में नीतीश ने सात निश्चय 2 में युवाओं पर दिया ज़ोर

तेजस्वी की घोषणा के दबाव में नीतीश ने सात निश्चय 2 में युवाओं पर दिया ज़ोर

शाहबाज़ की रिपोर्ट

चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा से बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू पर दबाव बना हुआ है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जदयू ने युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए नया विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है.

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी ने विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में ‘सक्षम बिहार-स्वांवलम्बी बिहार’ के नारे के साथ ‘सात निश्चय 2’ को जनता के सामने रखा है. इसमें राज्य की युवा आबादी को बेहतर शिक्षा और रोज़गार समेत महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, ग्रामीण एवं शहरी विकास करने पर देने पर ज़ोर दिया गया है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘सात निश्चय-2 के निश्चयों को जारी करते हुए ट्वीट में कहा कि “लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है। आप सभी को धन्यवाद कि मुझे बिहार की सेवा करने का मौका दिया। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से 7 निश्चय भाग-2 को क्रियान्वित कर हम राज्य को विकास की और ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे”.

नीतीश आज करेंगे वर्चुअल रैली, ट्विटर पर बॉयकॉट BJP-JDU कर रहा टॉप ट्रेंड

सात निश्चय के दुसरे भाग के तहत जिन सात निश्चयों का उल्लेख है उनमें शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता, युवाओं की स्किलिंग, महिलाओं का उच्च शिक्षा और उद्यमिता के ज़रिये सशक्तिकरण, शहरों के विकास एवं स्वच्छता, सिंचाई, ग्रामीण विकास और स्वस्थ सुविधाओँ पर ज़ोर दिया गया है. सात निश्चय 2 को जदयू ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. उन्होंने एक पोर्टल और नंबर जारी किया था जिसपर लाखों युवाओं ने रोज़गार के लिए आवेदन किया था. राष्ट्रीय जनता दल के चुनावी रणनीति में बेरोज़गारी का मुद्दा प्रमुखता एवं आक्रामकता के साथ उठाया है. राजद नेता कहते है कि बेरोज़गारी और पलायन सबसे बड़े चुनावी मुद्दे रहेंगे।

तेजस्वी का यह मास्टर स्ट्रॉक NDA के होश उड़ाने वाला क्यों है

जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता राजीव रंजन ने ज़ी न्यूज़ बिहार से कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने देश में 58 वर्षों तक सत्ता में रहे लेकिन सिर्फ़ नारों तक ही सीमित रहा. नीतीश कुमार ने लोगों की बुनियादी सुविधाएं पर काम किया. नीतीश कुमार सक्षम और स्वावलंबी बिहार बनाएंगे. आरजेडी सिर्फ़ लंबी बातें करती है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ज़ी न्यूज़ बिहार से कहा कि सात निश्चय-2 की आलोचना करते हुए कहा कि जनता पहली वाली योजना का हिसाब ही मांग रही है. का अब एक ही निश्चय है तेजस्वी सरकार को लाना है. उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि पोस्टरों और बैनरों से नीतीश कुमार को कोई फायदा नहीं होने वाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*