खबर ये भी है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहबाद) में रोज़गार और संविदा से जुडी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश के बेरोज़गार युवा राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मना रहे है और उत्तर प्रदेश से प्रदर्शन की खबरें आ रही है.

शाहबाज़ की कवर स्टोरी

लॉक डाउन की शरुआत से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता पाताल लोक में पहुँच गयी है पहले उनके मन की बात वीडियो को सोशल मीडिया पर भारी संख्या में डिस लाइक मिले अब मोदी के जन्मदिन पर देश के बेरोज़गार युवा राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मना रहे है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर ) को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #National Unemployment Day और #राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस टॉप ट्रेंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इन दोनों पर क्रमशः 2.03 मिलियन और 1. 51 मिलियन ट्वीट्स हो चुके है. इन दोनों हैशटैग पर हर 17 सेकंड पर देश के बेरोज़गारों द्वारा एक ट्वीट हो रहा है.

खबर ये भी है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहबाद) में रोज़गार और संविदा से जुडी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश के बेरोज़गार युवा राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मना रहे है और उत्तर प्रदेश से प्रदर्शन की खबरें आ रही है.

जहाँ तक सोशल मीडिया की बात है तो आज सुबह से ही ट्विटर पर #National Unemployment Day, #राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस और #जुमला दिवस ट्रेंड कर रहा है. इन तीनो हैशटैग पर देश भर के लोग रोज़गार को लेकर ट्वीट कर रहे है.

क्या हो गयी सोशल मीडिया के शहंशाह मोदी के पतन की शरूआत?

हालांकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह (Seva Saptah) मानाने का निर्णय लिया वही विपक्षी दल बेरोज़गारी को लेकर मोदी सरकार पर आक्रामक है. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा कि “भारी बेरोज़गारी के कारण ही देश का युवा आज के दिन को राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी “?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर देश भर से बधाईआं मिल रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मोदी को बधाई सन्देश भेजा एवं उनके दीर्घायु होने की कामना भी की है.

वही बिहार में भी मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी वही बेरोज़गारी पर राज्य में NDA (National Democratic Alliance) सरकार पर निशाना भी साधा है.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि “बिहार के 7 करोड़ युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाली 15 वर्षों की नीतीश सरकार बेरोजगारी, ग़रीबी और पलायन पर विमर्श क्यों नहीं करना चाहती? मुख्यमंत्री जी, NDA अब जात-पात और धर्म के नाम पर युवाओं को गुमराह नहीं कर सकती। युवा वर्ग जाग चुका है”। उन्होंने #राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस को टैग किया .

मोदी की भाषा में तेजस्वी का जवाब आज रात 9 बजे 9 मिनट पर बेरोज़गारी के खिलाफ जलाएं दिया-लालटेन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464