एक कमरे की जनसभा कर रहे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

तस्वीर 1 – रविशंकर प्रसाद के ट्विटर हैंडल पर आज पोस्ट किया गया फोटो. तस्वीर बिहार के बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र का है.

बिहार चुनाव से पहले भाजपा के अत्यंत मुश्किल दिन आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब लोक सभा सीट से सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) एक कमरे कि जनसभा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

बिहार में इन दिनों NDA की चुनावी सभाओं में भीड़ नहीं जुट रही है वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सभाओं में जनसैलाब उमड़ रहा है.

केंद्रीय सुचना एवं प्रोधोगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज बिहार के बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में चुनावी सभा में चुनाव प्रचार किया. उनकी सभा में एक कमरे में समा जाने लायक लोग मौजूद रहे.

तेजस्वी को मिल रहे अपार जनसमर्थन को छुपा रहा गोदी मीडिया

रविशंकर ने सभा के बाद अपने ट्वीट में इसका ज़िक्र किया “आज पटना के बख्तियारपुर विधानसभा में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया”। आगे उन्होंने दावा किया “बिहार की जनता फिर एक बार भारी बहुमत से एन० डी० ए० की सरकार बनाने वाली है”।

महागठबंधन से जुड़े नेता कहते हैं कि रविशंकर जिस जनता कि बात कर रहे हैं वह कहा है उनकी सभा में तो सिर्फ कुछ लोग ही हैं फिर NDA को बहुमत कैसे मिलेगा ?

तस्वीर 2 – रविशंकर प्रसस्द के ट्विटर हैंडल पर आज पोस्ट किया गया दूसरा फोटो. तस्वीर बिहार के बख्तियारपुर के खुसरुपुर विधान सभा क्षेत्र का है.

रविशंकर प्रसाद के आलावा भाजपा के अन्य नेताओं कि चुनावी सभाओं से भी भीड़ गायब है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. नित्यानंद 19 अक्टूबर को हाजीपुर में चुनावी सभा करने गए थे लेकिन उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था.

नफरत की राजनीति को बिहार ने नाकारा, बीजेपी की रैली में खाली कुर्सियां तेजस्वी में जनसैलाब

रविशंकर प्रसाद ने आज एक और ट्वीट किया जिसमें वह बख्तियारपुर के खुसरुपुर विधान सभा क्षेत्र में एक कमरे में चुनावी सभा कर रहे हैं. तसवीरें बता रही है कि वहां पर बहुत ही कम लोग है.

अपने ट्वीट में रविशंकर कहते हैं “आज बख्तियारपुर विधानसभा के अंतर्गत खुशरूपुर में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी रणविजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया। बिहार में फिर एक बार भारी बहुमत से एन० डी० ए० की सरकार बनना तय है”।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा NDA की चुनावी सभाओं में भी लोग नहीं आ रहे हैं. इससे पहले नीतीश कि वर्चुअल रैली में भी बहुत ही कम दर्शकों ने निश्चय संवाद को लाइव देखा. भाजपा नेताओं के आलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी औरंगाबाद के रफीगंज में विरोध का सामना करना पड़ा था. नीतीश से नाराज़ एक व्यक्ति ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें ‘चोर’ तक कह दिया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464