EXCLUSSIVE- Population Policy मुसलमानों नहीं, पिछड़े हिंदुओं के लिए घातकEXCLUSSIVE- Population Policy मुसलमानों नहीं, पिछड़े हिंदुओं के लिए घातक

UPमें फिर Moblynching : बुलंदशहर के बाद अब गाजीपुर में बेलगाम भीड़ ने की पुलिसकर्मी की हत्या

इसबार यह घटना गाजीपुर में हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अपनी ड्युटी पूरी करने के बाद अपने घर जा रहे पुलिस कर्मी को निषाद संघ के लोगों ने Moblynching में मार डाला. मीड़िया की खबरों में बताया जा रहा है कि  सुरेश वत्स नामक कांस्टेबल अपने घर जा रहे थे इसी दौरान निषाद संघ के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया.

  Moblynching पर  रिटायर्ड नौकरशाहों ने की योगी के इस्तीफे की मांग

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मी के परिवार को चालीस लाख रुपये कम्पनसेशन की घोषणा की है.

याद रहे कि पिछले 3 दिसम्बर को बुलंदशहर में सुबोध कुमार सिंह नामक थानाध्यक्ष को बजरंग दल के गुंडों ने हत्या कर दी थी. एक महीनें के अंदर किसी पुलिसकर्मी की राज्य में  moblynching में हत्या की दूसरी घटना है.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464