राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार में भारी बारिश से पटना में हुए जलजमाव से निपटने में सरकार की नाकामी पर हमला करते हुए आज कहा कि विकास की यह तसवीर डराने वाली है।


रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यहां कहा कि पंद्रह साल में बिहार सरकार का विकास पटना की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस विकास की तसवीरें डराने वाली हैं। बिहार में पंद्रह सालों से नीतीश कुमार की सरकार है और पटना में जो नारकीय स्थिति बनी है वह इन पंद्रह सालों के निकम्मेपन और बदइंतजामी को ही दर्शाता है।

श्री कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के सहारे जब सरकार को ही बचाव करना पड़े तो आम आदमी किस हाल में होगा, समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री के अलावा विधायक एवं सांसद और मेयर भाजपा के हैं लेकिन भाजपा नेता विधवा विलाप कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि डबल इंजन की सरकार कहने वाले अब क्यों नहीं डबल इंजन की बात कर रहे हैं।

रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि विकास पटना की सड़कों पर तैर रहा है और सुशासन मंत्रियों-संतरियों के घरों में कई दिनों से डेरा डाले है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा और हथिया नक्षत्र का बहाना बना कर अपनी नाकामियों को सरकार ढंक नहीं सकती है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद ने कहा कि पटना में पहले भी कमोबेश इसी तरह के हालात दिखाई देते रहे हैं। नालन्दा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में पानी प्रवेश कर गया था। मरीजों को परेशानी हुई थी लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली। नालियों की सफाई समय से नहीं की जा सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल जल निकासी के नाम पर करोड़ों की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, बारिश ने सरकार के दावों की कलई खोल दी है। ड्रेनेज के नाम पर हुई लूट में पूरी सरकार शामिल है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427