संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूपीएससी की साइट पर जारी रिजल्ट में कुल 15008 उम्मीदवार सफल रहे हैं. इन सफल उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर दी गई है.UPSC

ध्यान रहे कि देश की सर्वोच्च सेवाओं के लिए मुख्य परीक्षा 18 से 23 दिसंबर के बीच हुई थी. इसी परीक्षा के ज़रिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन होता है.

आयोग के अनुसार परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण यानी इंटरव्यू 8 मार्च से आयोजित किया जा सकता है.

कामयाब उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए ई-सम्मन लेटर डाउनलोड करने होंगे जो मंगलवार से मिल सकेंगे. आयोग के मुताबिक़ इंटरव्यू के लिए कोई पत्र नहीं भेजे जाएंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427