संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूपीएससी की साइट पर जारी रिजल्ट में कुल 15008 उम्मीदवार सफल रहे हैं. इन सफल उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर दी गई है.
ध्यान रहे कि देश की सर्वोच्च सेवाओं के लिए मुख्य परीक्षा 18 से 23 दिसंबर के बीच हुई थी. इसी परीक्षा के ज़रिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन होता है.
आयोग के अनुसार परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण यानी इंटरव्यू 8 मार्च से आयोजित किया जा सकता है.
कामयाब उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए ई-सम्मन लेटर डाउनलोड करने होंगे जो मंगलवार से मिल सकेंगे. आयोग के मुताबिक़ इंटरव्यू के लिए कोई पत्र नहीं भेजे जाएंगे.