Vaccine फर्जीवाड़े में फंसीं सिविल सर्जन Dr Vibha Kumari Singh

Vaccine फर्जीवाड़े में फंसीं सिविल सर्जन Dr Vibha Kumari Singh

पटना की सिविल सर्जन Dr Vibha Kumari Singh अलग-अलग दस्तावेज से Vaccine के 5 डोज लगवा कर बुरी तरह से फंस गयीं हैं.अब उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है.

पटना के डिएम चंद्र शेखर सिंह ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया है.

गौरतलब है कि एक अखबरा ने उजागर किया था कि Civil Surgeon Dr Vibha Kumari Singh ( डा. विभा कुमारी सिंह ) ने अलग-अलग दस्तावेज का इस्तेमाल कर के चार डोज ले लिये थे. साथ ही उन्होंने 5 वां डोड यानी बुस्टर डोड भी लगवा लिया था.

डॉ. सिंह अलग-अलग डॉक्युमेंट का इस्तेमाल कर अब तक कोवीशील्ड की 5 डोज ले चुकी हैं। वैक्सीन की 5 डोज के लिए उन्होंने दो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराए हैं। एक में आधार कार्ड और दूसरे में पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है।

पटना के प्रतिरक्षण कार्यालय से भास्कर के हाथ वैक्सीनेशन से जुड़े जो कागजात लगे हैं, उसके मुताबिक सिविल सर्जन ने महज 350 दिन में ही 5 डोज ली है। पहले रजिस्ट्रेशन पर दो डोज और दूसरे पर दोनों डोज के साथ ही प्रिकॉशन डोज भी ली है।

जहरीला संत Narsinghanand हेटस्पीच पर नहीं, दूसरे मामले में गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा ही मामला मधेपुरा में उजागर हुआ था. मधेपुरा में ब्रहृमदेव मंडल द्वारा कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ली गयी थी. इस मामले में भी जांच चल रही है.

डा. विभा कुमारी सिंह ने सितम्बर 2020 में पटना की सिविल सर्जन का पद संभाला था.

आधार कार्ड पर तीन और पैन कार्ड का इस्‍तेमाल कर दो बार टीकाकरण कराने के प्रमाणपत्र लीक होने के बाद रविवार सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने जांच करा, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।

वहीं सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने पांच डोज लेने से इन्कार करते हुए पैन कार्ड के दुरुपयोग करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि यह किसी की साजिश है और जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By Editor