वैक्सीन की दोनों डोज लेनेवाले IPS की कोरोना से मौत
यूपी के एटा के एडिशनल एसपी राहुल कुमार ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। दूसरी डोज उन्होंने एक महीने पहले ली थी। इसके बावजूद उनकी कोरोना से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में सैकड़ों शिक्षकों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कई विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं। अब एटा जिले के एएसपी राहुल कुमार को भी कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उन्होंने वैक्सीन की दोनों डेज ली थी।
45 वर्षीय राहुल कुमार वर्ष 2019 में एटा जिले में पदास्थापित हुए थे। वे प्रोविंसियल पुलिस सर्विस ( पीपीएस) के 2001 बैच के अधिकारी थे। राहुल कुमार सुबह में एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें परेशानी महसूस हुई। उन्हें तुरत ही जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी ने मीडिया को दी। उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से राहुल कुमार होम आइसोलेशन में रह रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट दलितों-पिछड़ों-मुस्लिमों के पक्ष में कभी नहीं रहा : प्राचा
एटा पुलिस ने ट्विट किया- ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे, महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान मेरी ये रहे न रहे”
आज हमने एसपी क्राइम एटा राहुल कुमार को हमेशा के लिए खो दिया, एक ऐसा दिया बुझ गया, जो हमेशा मानसिक अशक्त लोगों के जीवन में उजाला करने में प्रयासरत था।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा- अत्यंत दुखद! राहुल कुमार एक अत्यंत कर्त्तव्यनिष्ठ, ईमानदार तथा सहृदय अधिकारी थे। इस दुखद खबर से हृदय बहुत व्यथित है। ईश्वर उनके परिवार को इस असामयिक क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। पूरा पुलिस परिवार इस दुख की घड़ी में राहुल के परिवार के साथ खड़ा है।
शाह के वफादार अफसरों को ममता ने मिनटों में किया चलता
राहुल कुमार के निधन से न सर्फ पुलिस महकमे में शोक की लहर है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार लोग अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।