वाहन चेकिंग के दौरान गोली चलानेवाला ASI गिरफ्तार, धारा 307
जहानाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने युवक भागने लगा, तो ASI ने गोली मार दी। 24 घंटे के भीतर एएसआई धारा 307 में गिरफ्तार। पुलिस टीम सस्पेंड।
जहानाबाद में मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने युवक भागने लगा, तो ASI ने पीछ से उसे गोली मार दी। 24 घंटे के भीतर बुधवार को गोली मारने वाले एएसआई को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। धारा 307 का अर्थ है हत्या की कोशिश। वाहन चेकिंग में लगी पूरी पुलिस टीम को सस्पेंड कर दिया गया है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी।
दिनांक-28/03/23 को जहानाबाद जिला के ओकरी ओ0पी0 अंतर्गत घटित घटना में दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई।#BiharPolice @IPRD_Bihar @BiharHomeDept @PTI_News @AHindinews https://t.co/mntj0f7ESQ
— Bihar Police (@bihar_police) March 29, 2023
जहानाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ओकरी ओपी अंतर्गत अनंतपुर में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इससी क्रम में मोदनगंज की तरफ से एक युवा आ रहा था। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे रुकने को कहा गया, पर वह भागने लगा, इसी बीच एएसआई ने गोली मार दी। जिला पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एएसआई को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि घायल युवक का नाम सुधीर कुमार है। उसकी उम्र 20 वर्ष है। पिता का नाम रवींद्र प्रसाद, ग्राम कोरथु, थाना तेल्हाड़ा, जिला नालंदा है।
इधर मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलानेवाले एएसआई का नाम मुमताज अहमद है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक ने वाहन चेकिंग में लगी पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा है। सुधीर की पिछले साल ही शादी हुई थी। वह तीन बहनों में एकलौता भाई है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुधीर का इलाज हिलसा के अस्पताल में चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सुधीर कुमार गोली लगने के बाद भी नहीं रुका और लगभग दो किमी बाइक चला कर अपने गांव के निकट पहुंच गया। वहां वह गिर गया। उसे गिरते देख कुछ लोग पहुंचे तथा युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहानाबाद पुलिस ने कहा है कि वाहन जांच में पांत पुलिसकर्मी थे। सभी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने यह भी कहा है कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।
मनीष के समर्थक भाजपा से लगा रहे गुहार, खुद उसका टूटा भरोसा