वाराणसी की 5 सीटों का हाल, काशी मंदिरवाली सीट पर SP आगे

पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी की पांच सीटों का हाल क्या है? वाराणसी दक्षिण में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे। यह वही सीट है, जिसमें काशी का प्रसिद्ध मंदिर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में पांच विधानसभा सीटें हैं। ये हैं-रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी। वाराणसी दक्षिण क्षेत्र में ही बाबा विश्वनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां खुद प्रधानमंत्री बार-बार आते रहे हैं। इसे हिंदुत्व राजनीति का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां सपा प्रत्याशी तीन हजार से अधिक वोटों से आगे हैं।

वाराणसी दक्षिण में सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित को 52,438 मत मिले हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान मंत्री नीलकंठ तिवारी को 49,020 मत मिले हैं। सपा प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से अधिक तथा भाजपा प्रत्याशी को 46.7 प्रतिशत वोट मिले हैं। चुनाव आयोग की साइट में खबर लिखे जाने तक बैलेट वोट दर्ज नहीं है।

वाराणसी की शेष चार सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी आगे चल रहे हैं। दो सीटों पर अंतर 50 हजार से ज्यादा है, पर बाकी दो सीटों पर अंतर 20 हजार के आसपास है। रोहनिया से भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी को 59,069 वोट मिले हैं, तथा सपा के सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) को यहां 41,796 वोट मिले हैं। सेवापुरी में भाजपा प्रत्याशी नील रतन सिंह को 82,939 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल को 64,988 वोट मिले हैं। इसी प्रकार वाराणसी उत्तर में भाजपा को 1,15,द31 वोट मिले हैं, जबकि यहां सपा प्रत्याशी को 54,540 वोट मिले हैं। वाराणसी कैंट से भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव को 83,985 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी पूजा यादव को 33,577 वोट मिले हैं।

रोहनिया विस क्षेत्र कुर्मी बहुल क्षेत्र है। यहां से बिहार के सत्ताधारी दल जदयू ने भी प्रत्याशी दिया था। जदयू प्रत्याशी सुशील कश्यप को 863 वोट मिले हैं। अन्य सीटों पर भी जदयू कुछ खास नहीं कर सका है।

बसपा 19 से घटकर सिर्फ एक सीट पर रह गई, किधर जाएंगे दलित

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464